टीवी के राम-सीता फिर बनने वाले है माता-पिता, 4 महीने पहले ही हुआ था पहली बेटी का जन्म

टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर राम-सीता की जोड़ी जल्द ही दूसरी बार माता-पिता बनने वाली है। गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी (Gurmeet Choudhary And Debina Bonnerjee) ने शादी के 12 साल बाद अपने घर में पहले बच्चे का स्वागत किया था। हालांकि यह बड़ी हैरान करने वाली बात है कि पहली बच्ची के जन्म के 4 महीने बाद ही दोनों ने अपने दूसरे बच्चे की प्रेगनेंसी (Debina Bonnerjee Pregnant) की अनाउंसमेंट कर दी है। गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी की इस अनाउंसमेंट ने हर किसी को हैरान कर दिया है। हर कोई हैरान हो रहा है कि क्या सच में देबीना बनर्जी दोबारा मां बनने वाली है। इस दौरान कई लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें उनकी प्रेगनेंसी को लेकर ट्रोल (Debina Bonnerjee Second Pregnancy) भी किया है।

Debina Bonnerjee Pregnant

दुबारा मां बनने वाली है देबिना बनर्जी

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने अपनी पहली बेटी के जन्म के 4 महीने बाद ही दूसरी प्रेगनेंसी की घोषणा कर सभी को हैरान कर दिया है। इसे सुनने के बाद जहां कुछ लोग देबिना और गुरमीत को शुभकामनाएं दे रहे हैं, तो वहीं कई लोगों ने इतनी जल्दी दोबारा मां बनने के ऐलान को लेकर देबिना को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया है। देबिना ने दिनों दिन ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब भी दिया था। वहीं अब गुरमीत चौधरी ने भी लोगों के इस तरह के व्यवहार पर अपना रिएक्शन दिया है।

Debina Bonnerjee Pregnant

4 महीने पहले ही हुआ था पहली बेटी का जन्म

देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी 4 महीने पहले ही बेटी लियाना के माता-पिता बने हैं। वही हाल ही में देबिना ने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए अपनी नई खुशखबरी साझा किया, जिसके बाद कुछ लोगों ने देबीना और गुरमीत को बधाई दी तो वहीं कुछ लोगों ने अलग-अलग तरह की सलाह देते हुए दोनों को ट्रोल भी किया। अब गुरमीत चौधरी ने ट्रेलर्स के व्यवहार पर अपना रिएक्शन एक इंटरव्यू के दौरान दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Debina Bonnerjee (@debinabon)

गुरमीत चौधरी ने की ट्रोलर्स की बोलती बंद

गुरमीत चौधरी ने कहा शुरुआत में मैंने कमेंट पढ़ने शुरू किए थे, लेकिन जैसे ही मैंने देखा कि यह ट्रोलिंग का रूप लेता जा रहा है तो मैंने उन पर ध्यान देना छोड़ दिया। अब मैं और देबिना पूरी तरह से चिल है। देबीना ने जब पहली बार मुझे दूसरी प्रेगनेंसी के बारे में बताया तो पहले मुझे लगा कि वह मजाक कर रही है। मैं और देबिना दोनों इस खुशखबरी से काफी खुश हैं।

Debina Bonnerjee Pregnant

गुरमीत चौधरी ने आगे कहा- हम जो हैं वह देबीना और मुझे ही मालूम है। पहले बच्चे के जन्म से पहले देबिना और मैं बहुत ही मुश्किल के दौर से गुजरे हैं। हम बस यही चाहते थे कि हमें किसी भी तरह से बस एक बच्चा हो जाए। बहुत सारे लोग उन परेशानियों से गुजरते हैं, इसलिए दोबारा माता-पिता बनना हमारे लिए किसी बड़े चमत्कार से कम नहीं है। मैं हमेशा से चाहता था कि लियाना को अपने भाई या बहन के साथ बड़े होने का मौका मिले। उसे कभी अकेला महसूस ना हो। मेरे भाई और मु में सिर्फ 11 महीने का अंतर है। मेरे माता पिता ने हमें एक साथ बड़ा किया है। हम दोनों एक साथ बड़े हुए हैं। मुझे इस बात की खुशी है कि मेरी फैमिली भी हम दो, हमारे दो के साथ पूरी होगी।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।