पिछले तेरह सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ दर्शकों का पसंदीदा टीवी शो बना हुआ है। इस शो के सभी किरदारो ने दर्शकों के दिलों पर गहरा छाप छोड़ा है, और उनके दिल में खास जगह बना ली है। फैंस भी शो के किरदार निभा रहे कलाकारो की पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं। शो के लीड एक्टर्स ‘जेठालाल’ दिलीप जोशी, दया बेन यानी दिशा वकानी को फैंस काफी पसंद करते हैं और इनके बारे में जानने को उत्सुक रहते हैं।
सबकी फेवरेट हैं दयाबेन
बता दें कि साल 2017 से ही दिशा वकानी शो शूटिंग छोड़ चुकी हैं। शो मे उन्हें चाहनेवाले आज भी इस बात के इंतज़ार में हैं कि वो जल्द ही टप्पू की मम्मी बनकर शो वापसी करेंगी। आज हम आपको दयाबेन यानि कि आपकी फेवरेट दिशा वकानी के बारे में बताने जा रहे हैं कि वे तारक मेहता मे काम करने से पहले क्या करती थी। आपको बता दे कि इससे पूर्व वे कई फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी है। लेकिन फिर भी उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली। उन्हें टीवी के तारक मेहता के उल्टा चश्मा से खास पहचान मिली।
बी-ग्रेड फिल्म में भी किया काम
दिशा वकानी ने खुद को साबित करने के लिए अपने कैरीयर के शुरुआती दिनों मे काफी संघर्ष किया । आपको जानकर हैरानी होगी कि वे बॉलीवुड की कई बी-ग्रेड फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इन फिल्मों के पोस्टर्स देखते ही आप कहेंगे कि बापूजी की संस्कारी बहू ने बोल्डनेस की कितनी हदें पार की हैं। दिशा ने 1997 में आई फिल्म ‘कमसिन: द अनटच्ड’ में बोल्ड सीन भी दिए थे।
दिए कई बोल्ड सीन
दिशा ‘कमसिन: द अनटच्ड’ में लीड रोल में थीं। आपको बता दें कि यह एक हिंदी बी ग्रेड ड्रामा फिल्म थी, अमित सूर्यवंशी द्वारा इस फिल्म को निर्देशित किया गया था। इस फिल्म में दिशा एक कॉलेज गर्ल की भूमिका में नज़र आई थी, लेकिन इस भूमिका से उन्हें पहचान नहीं मिल सकी । इस फिल्म में दया बेन का बोल्ड लुक था।
किसी ने नहीं किया नोटिस
साल 2005 में आमिर खान की फिल्म ‘मंगल पांडे’ आई थी, जिसमे दिशा ने एक वेश्या की छोटी सी भूमिका निभाई थी। इसके बाद दिशा जोधा अकबर में ऐश्वर्या राय की सहेली की भूमिका मे नज़र आई थी। फिल्म में उनका बहुत छोटा किरदार् था और एक ही डायलॉग था जिसके चलते किसी ने भी उन्हें नोटिस भी नहीं किया। साल 2008 में दिशा ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा मे दयाबेन् की भुमिका निभाते हुए एक फिल्म में छोटी से नौकरानी की भूमिका भी निभाई थी।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024