‘दयाबेन’ दिशा वकानी कर रही तारक मेहता शो में वापसी? इस दिन से शुरू करेंगी शो की शूटिंग!

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) बीते 14 सालों से लोगों का भरपूर एंटरटेनमेंट कर रहा है। ऐसे में इस शो के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही शो की मोस्ट पॉपुलर किरदार दयाबेन (Dayaben) उर्फ दिशा वकानी शो में वापसी करने वाली है। जी हां आपने सही पढ़ा 2 महीने के अंदर ही दिशा वकानी (Disha Vakani) तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वापसी करने वाली है। मेकर्स ने उन्हें लास्ट अल्टीमेटम दे दिया है कि अगर वह वापस नहीं आई, तो जल्द ही उनकी जगह नई दयाबेन को कास्ट (Dayaben Is Back) कर लिया जाएगा।

Dayaben

जल्द वापसी करेंगी दयाबेन

दिशा वकानी ने साल 2017 में अपनी शादी के बाद पहले बच्चे के जन्म पर शो से मेटरनिटी ब्रेक लिया था। हालांकि उनका यह ब्रेक अब तक खत्म ही नहीं हुआ। दर्शक हर एपिसोड में दयाबेन की वापसी का इंतजार करते हैं, लेकिन दयाबेन है कि वापस आती ही नहीं। पिछले 5 सालों से दर्शकों के साथ-साथ शो के मेकर्स भी उनकी वापसी का इंतजार करते-करते अब थक गए हैं, लेकिन अब मेकर्स ने दयाबेन के आगे साफ और सीधे शब्दों में शर्त रख दी है कि अगर वह 2 महीने के अंदर शो में वापसी नहीं करती है, तो नई दयाबेन की एंट्री हो जाएगी।

वहीं शो के प्रोड्यूसर आसिफ मोदी ने दयाबेन के किरदार को लेकर साफ कह दिया है कि अगर वह 2 महीने में वापसी नहीं करती है, तो जल्द ही शो में नई दयाबेन नजर आ सकती है।

Dayaben

क्या रिप्लेस हो जाएंगी दिशा वकानी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स के साथ दिशा वकानी का कॉन्ट्रैक्ट अभी खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में मेकर्स उन्हें लगातार शो में लाने की कवायद में जुटे हुए हैं। खबरों की मानें तो मेकर्स ने दिशा वकानी को इस दौरान काफी प्रायोरिटी भी दी है, लेकिन अगर अब वह 2 महीने में वापसी नहीं करती हैं तो उनका रिप्लेस होना पक्का है। खबरों की मानें तो अक्टूबर के अंत तक दयाबेन के शो में वापसी को लेकर कंफर्म खबर सामने आ जाएगी।

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah

शैलेश लोढ़ा ने क्यों छोड़ा शो

बता दे बीते कुछ महीने में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के कई किरदारों ने शो को अलविदा कह दिया है। इस लिस्ट में शैलेश लोढ़ा का नाम भी शामिल है। वहीं शैलेश लोढ़ा को हाल ही में सचिन श्रॉफ ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रिप्लेस किया है। हालांकि सोशल मीडिया पर सचिन श्रॉफ के तारक मेहता को रिप्लेस करने को लेकर कुछ खासा अच्छी प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिल रही। यही वजह है कि लोगों ने असित मोदी को मेहता साहब को रिप्लेस करने के चलते ट्रोल कर रहे हैं। अब ऐसे में अगर दिशा वकानी वापसी नहीं करती है, तो फैंस नई दयाबेन को देखकर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं… यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।