अपने पिता महेश भट्ट के साथ रिलेशन को लेकर पहली बार खुल कर बोली बेटी पूजा भट्ट

90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस पूजा भट्ट अपनी कई बातों को लेकर चर्चा में रही है। पूजा भट्ट जितनी अपनी फिल्म्स को लेकर चर्चित हुए हैं इतनी ही चर्चित उनकी पर्सनल लाइफ भी रही।  पूजा भट्ट ने अपना एक्‍टिंग डेब्‍यू 1989 में फिल्‍म ‘डैडी’ से किया था। 

एक इंटरव्यू के के दौरान पूजा भट्ट ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े उन्होंने कई पहलुओं पर खुलकर बात की इस दौरान उन्होंने बचपन के किस्से को भी साझा किया। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा कि उनके माता और पिता के आपस में हर बार झगड़े होते रहते थे लेकिन उनके माता-पिता ने पूजा भट्ट की परवरिश पर उसका असर नहीं पड़ने दिया।पूजा भट्ट का जन्म 24 फरवरी 1972 को महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था उनके पिता बॉलीवुड सिनेमा के मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट हैं। उनकी मां का नाम किरण है वह सोनी राजदान की सौतेली बेटी है। पूजा भट्ट भले ही उनके फिल्मी सफर सुर्खियां नहीं बटोर पाई लेकिन उनकी निजी जिंदगी लोगों के बीच काफी दिलचस्प रहा पूजा भट्ट की निजी जिंदगी में मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी है।

90 के दशक में पूजा भट्ट जानी-मानी अभिनेत्री थी लेकिन उन्हें नशे की एक बुरी लत लग गई जिसने उनके करियर को चौपट कर के रख दिया। कुछ साल पहले ही उन्होंने इसी को लेकर सुर्खियां बटोरी थी जब उन्होंने सालों पुरानी अल्कोहल के लत छोड़ने में कामयाब हुई थी। पूजा भट्ट ने बताया था कि 2016 में उन्होंने अपनी इस बुरी लत को पूरी तरह छोड़ दिया और अब 5 साल होने वाले हैं और उन्होंने इसे अभी तक हाथ भी नहीं लगाया है।इंटरव्यू के दौरान पूजा करने खास तौर पर अपने और पिता महेश भट्ट के रिश्तो के बारे में खुलकर बात रखी। पूजा भट्ट ने अपने माता-पिता के झगड़ों से लेकर अपनी परवरिश तक सारी बातें इस बातचीत में साझा की।

बातचीत के दौरान पूजा भट्ट ने बताया कि सोनी राजदान और पिता महेश भट्ट के रिश्ते की शुरुआत हुई तो मुझे सोनी राजदान से बेहद नफरत होने लगी। मुझे लगता था कि ये औरत मुझसे मेरे पिता को छीनना चाहती हैं। मेरे पिता को उनको डेट करना मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा था। लेकिन मुझे मेरी मां ने समझाया कि अपने इस सोच को प्रैक्टिकल रखो। मेरी मां ने बताया कि तुम्हारे पिता से मेरे रिश्ते अच्छे नहीं है तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह खराब इंसान है। पूजा भट्ट ने कहा कि मां की इस बात को के मन में एक गहरा प्रभाव पड़ा और मेरी सोच बदलने लगी।

whatsapp channel

google news

 

पूजा भट्ट ने कहा कि एक दौर वह भी था जब उनके पिता उनसे हर बात शेयर करते थे यहां तक कि उनका अफेयर किसके साथ चल रहा है यह भीम मेरे पापा सबसे पहले मुझे ही बताया करते थे पूजा भट्ट के अनुसार अपनी मां से भी पहले उन्हें अपने पिता की सारी बातें पता होती थी।बता दें कि महेश भट्ट ने पहले किरण भट्ट से शादी की थी, जिनसे उन्हें दो बच्चे पूजा और राहुल भट्ट हुए थे. बाद में महेश भट्ट ने अपनी बीवी किरण को तलाक देकर अभिनेत्री सोनी रजदान से शादी कर ली. सोनी से उन्हें दो बेटियां शाहीन और आलिया भट्ट हुईं. आलिया भट्ट बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं.

Share on