200 किलो के किंग कॉन्ग को जब रामायण के ‘हनुमान’ ने उठा-उठाकर पटका, जिंदगी की भीख मांगने लगा था विश्व चैंपियन

Dara Singh Birth Anniversary: रामायण में हनुमान का किरदार निभा कर हर घर में अपनी पहचान खड़ी करने वाले दारा सिंह आज भी लाखों करोड़ों दिल में बसते हैं। उनके शानदार अभिनय और उनके दमदार शरीर की ही देन थी कि लोग उन्हें दारा सिंह के बजाएं हनुमान के नाम से जानते थे। दारा सिंह ने सिर्फ एक्टिंग के जरिए ही लोगों के दिलों में जगह नहीं बनाई थी, बल्कि उनका रेसलिंग कैरियर कितना शानदार था इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने विश्व चैंपियन किंग कॉन्ग को इस कदर उठा-उठा कर पटका था कि वह उनके आगे छोड़ देने की गुहार लगाने लगा था।

dara singh hanuman

जब रामायण के हनुमान बनें दारा सिंह

90 के दशक की रामानंद सागर की रामायण में दारा सिंह ने हनुमान का किरदार निभाया था। एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले वह एक रेस्लर थे। ऐसे में एक्टिंग के साथ-साथ दारा सिंह का रेसलिंग करियर भी बेहद शानदार था। उन्होंने रेसलिंग में 200 किलो के किंग कॉन्ग को उठाकर इतना जोरदार पटका था कि विश्व चैंपियन दारा सिंह उन से रहम की भीख मांगने लगा था।

कुश्ती के किंग थे दारा सिंह

बता दे जब दारा सिंह और विश्व चैंपियन रहे किंग कॉन्ग के बीच कुश्ती का मुकाबला हुआ, उस समय किंग कॉन्ग भार में विंदू दारा सिंह से लगभग डबल थे। उनका वजन 200 किलो था, लेकिन इसके बावजूद इस मुकाबले में दारा सिंह का नाम ही गूंजता नजर आ रहा था, क्योंकि मुकाबले के दौरान दारा सिंह ने किंग कॉन्ग को रिंग में उठा-उठा कर फेंका था। यह नजारा आज भी उन लोगों को याद आ जाता है, जिन्होंने इसे लाइव देखा था।

dara singh  king kong

दारा सिंह ने जब किंग कोंग को रिंग में उठा उठाकर पटका तो इसके बाद वह दारा सिंह के आगे उन्हें छोड़ देने की भीख मांगते नजर आए। इस ऐतिहासिक जीत के साथ दारा सिंह का नाम रुस्तम-ए-हिंद पड़ गया था। हर कोई उन्हें इसी नाम से जानने और पहचाने लगा था। दारा सिंह ने रेसलिंग के मैदान में रेसलर को रिंग में हराकर कई ट्रॉफी जीती थी।

500 से ज्यादा जीती थी ट्रॉफी

बता दे फिल्मों में एक्टिंग करने से पहले दारा सिंह 500 से ज्यादा कुश्तियों में जीत हासिल कर चुके थे। रुस्तम ए हिंद होने के साथ-साथ वर्ल्ड चैंपियन का टाइटल भी इन ऐतिहासिक जीतों के साथ उन्हें हासिल हुआ था। बता दे उन्होंने देश का नाम कई मंच पर ऊंचा किया था। बता दे साल 1996 में विश्व चैंपियन का खिताब जीतने वाले दारा सिंह को साल 2018 में WWE हॉल ऑफ फैम का खिताब मिला था। हालांकि उन्होंने साल 1983 में ही रेस्लिलिंग की दुनिया से संन्यास ले लिया था।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।