बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दारा सिंह ने ना सिर्फ एक्टिंग बल्कि अपनी पहलवानी से भी दुनिया भर में अपना एक अलग नाम कमाया है। तकरीबन 500 मैचों में जीत हासिल करने वाले दारा सिंह को हर कोई पसंद करता था। तो चलिए आज हम आपको धारावाहिक “रामायण” में हुनमान जी का किरदार निभा कर हर किसी का दिल जीतने वाले दारा सिंह के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं जो शायद ही आप जानते होंगे।
एक समय था जब दारा सिंह का नाम बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री मुमताज के साथ जुड़ा करता था। दोनों की मुलाकात उस दौरान हुई थी जब दारा सिंह बॉलीवुड में अपनी पहली फ़िल्म हिट होने के बाद दूसरी फिल्म “फौलाद” के लिए हीरोइन ढूंढ रहे थे। ऐसा इसलिए क्योंकि उस वक़्त हर किसी ने दारा सिंह के साथ यह कह कर काम करने से मना कर दिया था कि पहलवान के साथ कौन काम करेगा। तभी फ़िल्म के सेट पर मुमताज अपनी बहन के साथ पहुंची थी जिसके बाद दारा सिंह को एक्ट्रेस के अंदर उनके फ़िल्म की नायिका दिखी और वह फ़िल्म के लिए फाइनल कर ली गई।
मुमताज़ पर आया दिल
साल 1963 में आई इस फ़िल्म में मुमताज और दारा सिंह की जोड़ी बनी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था और तबसे ही दोनों के प्यार के चर्चे आम हो गए थे। बेहद कम लोग ये जानते होंगे कि मुमताज की बहन की शादी दारा सिंह के भाई एसएस रंधावा से हुई थी। हालांकि बाद में जैसे जैसे मुमताज का करियर उच्चाइयों पर जाने लगा, वैसे वैसे एक्ट्रेस और दारा सिंह के बीच के मिलने का सिलसिला कम होता गया। फिर वो भी समय आया जब दोनों किसी भी फ़िल्म में कभी साथ नजर नही आये। मुमताज के जाने का गम दारा सिंह को बेहद था और उसी दुख को उन्होंने अपने एक इंटरव्यू के दौरान व्यक्त किया था। दारा सिंह ने उस दौरान कहा था कि बॉलीवुड ने उनसे मुमताज को छीन लिया।
वैसे आपको बतादें की अपने जीवनकाल में दारा सिंह ने दो दो शादियां की थी। 14 साल की उम्र में दारा सिंह ने अपनी पहली शादी बचनो कौर से की थी जो उनसे उम्र में बड़ी थी और नाबालिग होने के बावजूद दारा सिंह उस वक़्त एक बच्चे के बाप बन गए थे।
किए हैं दो शादियाँ
फिर शादी के 10 साल बाद यानी कि साल 1952 में बचनो कौर का निधन हो गया जिसके बाद साल 1961 में दारा सिंह ने दूसरी शादी सुरजीत कौर से की। अपनी दूसरी शादी के दौरान दारा सिंह वॉचमैन की नौकरी किया करते थे। जिसके बाद उनके कुल 3 बेटे और 3 बेटियां हुई जिनमें से एक विंदु दारा सिंह हैं। विश्व चैंपियन बनने के साथ लगभग 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले दारा सिंह ने 84 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली थी और इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024