बिन शादी पिता बने थे ये भारतीय क्रिकेटर, एक का नाम सुन चौक जायेंगे आप

Cricketer’s Love Story: भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधरों ने अपनी धुआंधार बैटिंग और बॉलिंग के जरिए तो लोगों के दिलों में जगह बनाई ही है, लेकिन लगभग सभी अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम में कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल है, जिन्होंने अपनी लव लाइफ को लेकर काफी हंगामा मचाया है। इनकी लव स्टोरी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम के दो धुरंधर ऐसे भी हैं, जो बिना शादी के ही पिता बन गए थे। इस लिस्ट में विनोद कांबली का नाम तो आपको याद ही होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसमें हार्दिक पांड्या का नाम भी शामिल है। आइए इन दोनों की दिलचस्प लव स्टोरी के बारे में हम आपकों बताते हैं।

विनोद कांबली और एंड्रिया हैविट

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धुआंधार बल्लेबाज विनोद कांबली ने अपने बैट का दमदार खेल तो मैदान में जबरदस्त अंदाज में दिखाई ही है, लेकिन विनोद कांबली अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खासा चर्चा में रहे हैं। विनोद कांबली ने एक नहीं बल्कि दो-दो शादियां की थी। कांबली की पहली पत्नी का नाम नोएल लुइस है, जिन से तलाक लेने के बाद विनोद कांबली एंड्रिया हैबिट को डेट करने लगे थे।

दोनों काफी लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहें। इस रिलेशनशिप के दौरान ही एंड्रिया ने एक बेटे को जन्म दिया। बेटे के जन्म के 4 साल बाद विनोद कांबली और एंड्रिया ने ऑफिशल तरीके से शादी की थी।

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक

भारतीय क्रिकेट टीम में इस समय अपनी बॉलिंग और बैटिंग का जादू दिखा रहे हार्दिक पांड्या की लव लाइफ भी फुल ड्रामा से भरपूर है। हार्दिक पांड्या को सर्बियाई मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक से प्यार हो गया था। दोनों काफी लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे थे। इस दौरान जब नताशा स्टेनकोविक प्रेग्नेंट हो गई, तो जल्दबाजी में दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी की। शादी के कुछ महीने बाद ही नताशा ने अपने बेटे को जन्म दिया।

whatsapp channel

google news

 

नताशा और हार्दिक पांड्या ने इसी साल ऑफिशियल तरीके से 14 फरवरी को शादी की है। वैलेंटाइन डे के दिन दोनों पहले क्रिश्चियन तरीके से शादी के बंधन में बंधे एक और इसके बाद दोनों ने अगले दिन सभी रीति-रिवाजों को मानते हुए सात फेरे लेकर अपने नए जीवन की शुरुआत की।

Share on