Sunday, September 24, 2023

बिन शादी पिता बने थे ये भारतीय क्रिकेटर, एक का नाम सुन चौक जायेंगे आप

Cricketer’s Love Story: भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधरों ने अपनी धुआंधार बैटिंग और बॉलिंग के जरिए तो लोगों के दिलों में जगह बनाई ही है, लेकिन लगभग सभी अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम में कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल है, जिन्होंने अपनी लव लाइफ को लेकर काफी हंगामा मचाया है। इनकी लव स्टोरी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम के दो धुरंधर ऐसे भी हैं, जो बिना शादी के ही पिता बन गए थे। इस लिस्ट में विनोद कांबली का नाम तो आपको याद ही होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसमें हार्दिक पांड्या का नाम भी शामिल है। आइए इन दोनों की दिलचस्प लव स्टोरी के बारे में हम आपकों बताते हैं।

विनोद कांबली और एंड्रिया हैविट

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धुआंधार बल्लेबाज विनोद कांबली ने अपने बैट का दमदार खेल तो मैदान में जबरदस्त अंदाज में दिखाई ही है, लेकिन विनोद कांबली अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खासा चर्चा में रहे हैं। विनोद कांबली ने एक नहीं बल्कि दो-दो शादियां की थी। कांबली की पहली पत्नी का नाम नोएल लुइस है, जिन से तलाक लेने के बाद विनोद कांबली एंड्रिया हैबिट को डेट करने लगे थे।

दोनों काफी लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहें। इस रिलेशनशिप के दौरान ही एंड्रिया ने एक बेटे को जन्म दिया। बेटे के जन्म के 4 साल बाद विनोद कांबली और एंड्रिया ने ऑफिशल तरीके से शादी की थी।

whatsapp

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक

भारतीय क्रिकेट टीम में इस समय अपनी बॉलिंग और बैटिंग का जादू दिखा रहे हार्दिक पांड्या की लव लाइफ भी फुल ड्रामा से भरपूर है। हार्दिक पांड्या को सर्बियाई मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक से प्यार हो गया था। दोनों काफी लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे थे। इस दौरान जब नताशा स्टेनकोविक प्रेग्नेंट हो गई, तो जल्दबाजी में दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी की। शादी के कुछ महीने बाद ही नताशा ने अपने बेटे को जन्म दिया।

नताशा और हार्दिक पांड्या ने इसी साल ऑफिशियल तरीके से 14 फरवरी को शादी की है। वैलेंटाइन डे के दिन दोनों पहले क्रिश्चियन तरीके से शादी के बंधन में बंधे एक और इसके बाद दोनों ने अगले दिन सभी रीति-रिवाजों को मानते हुए सात फेरे लेकर अपने नए जीवन की शुरुआत की।

google news
Kavita Tiwari
Kavita Tiwari
मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,869FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles