World Best Over In Cricket History: चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड का नाम इन दिनों लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है। हाल ही में एक मैच के दौरान ऋतुराज गायकवाड ने विजय हजारे ट्रॉफी में स्पिनर शिवा सिंह की 6 गेंदों पर 43 रन बनाकर क्रिकेट हिस्ट्री में अपना नाम एक नए लेवल पर दर्ज करा दिया है। इस दौरान उन्होंने 6 गेंदों पर 7 छक्के लगाए हैं। हालांकि क्रिकेट हिस्ट्री का सबसे महंगा ओवर नहीं है। दरअसल क्रिकेट हिस्ट्री का सबसे महंगा ओवर वह था जिसमें 1 ओवर में 77 रन की धुआंधार पारी खेली गई थी। यह पारी न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ली जर्मनी खेली थी और आज भी विश्व के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के सबसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है।
एक ओवर में बनाए थे 77 रन
यह वाक्य साल 1990 का है, जब जब न्यूजीलैंड के लिए चार टेस्ट मैच खेलने के दौरान पूर्व क्रिकेटर बट वेंस ने ऐतिहासिक बॉलिक के साथ सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड दर्ज किया था। आज भी उनके द्वारा खेला गया रिकॉर्ड के मुताबिक बट ने अपने 1 ओवर में जर्मन को 77 रन दिए थे। साल 1990 में प्रथम श्रेणी मैच में 10 फरवरी के प्लेयर ली जर्मन ने अकेले ही एक ओवर में ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 77 रन बना डाले थे। वही उनके साथ ही प्लेयर रोजा फोर्ड ने भी 5 रन बनाए थे। बट वेंस ने इस ओवर में कुल 22 गेंदें डाली थी।
इस पूरी घटना क्राइस्टचर्च में कैंटरबरी के खिलाफ वेलिंगटन के शेल ट्रॉफी मैच के अंतिम दिन घटित हुई थी। खास बात ये था कि यह वेलिंगटन का इस सीज़न का आखिरी मैच था और उन्होंने अपनी पारी घोषित करके कैंटरबरी को 59 ओवरों में 291 रनों का टारगेट सामने वाली टीम को दिया था। ऐसे में मैंच के लिए मैदान में उतरे कैंटरबरी की शुरुआत काफी बेकार रही, वह इस दौरान 8 विकेट में सिर्फ 108 रनों पर ही वापस चले गए, जिसके बाद सभी को लगने लगा कि वेलिंगटन ये मैच आसानी से मैच जीत जाएगी, लेकिन जर्मन ली की पूरा गेम ही पलट दी।
कप्तान का दांव पड़ा उल्टा
इस दौरान वेलिंगटन के कप्तान-विकेटकीपर ने एक योजना बनाई और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बर्ट वेंस को जो अपने करियर के आखरी छोड़ पर खेल रहे थे। ऐसे में सभी मानने लगे थे कि वह उन्हें ही गंदबाजी के लिए मैदान में उतारेंगे, ताकि अगर जर्मन ली और रोजर फोर्ड आसान गेंदबाजी के खिलाफ रन बनाएंगे और तो वह गलती करेंगे और आउट हो जाएंगे। हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ और कप्तान का ये दांव उल्टा उनपर ही भारी पड़ गया।
Wellington' Bert Vance conceded 77-run in an over in a #first-class match in #1990. Over: #0444664614106666600401 pic.twitter.com/wIZsSYN3Mm
— Gaurav (@GauravDas) October 27, 2014
इस दौरान उन्हेंने बर्ट वेंस ने ओवर की शुरुआत काफी खराब रही, क्योकि पहली 17 गेंदों में उनकी सिर्फ एक ही लीगल गेंद मैदान में नजर आई। इस दौरान जर्मन ली ने शानदार अंदाज में अपना शतक पूरा किया। वेंस ने इस ओवर में कुल 22 गेंदों फेंकी और 77 रन की धुआंधार पारी खेली। इतना ही नहीं इसी मैच के कैंटरबरी टीम को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 18 रनों की जरुरत थी। इस दौरान फील्ड में मौजूद जर्मन ली ने पहले पांच गेंदों पर 17 रन बनाए, लेकिन आखिरी गेंद पर वह कोई रन नहीं बना सके और मैच ड्रा हो गया।
कुछ इस तरह बने थे बर्ट वेंस द्वारा स्कोर
जर्मन ली ने इस दौरान इस ओवब में 0,4,4,4,6,6,4,6,1,4,1,0,6,6,6,6,6,0,0,4,0,1….