बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल (Vicky Kaushal) के लिए नया साल मुसीबतों के साथ दस्तक दे चुका है। दरअसल नए साल की दस्तक पर विकी कौशल एक नई मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। मामला मध्यप्रदेश के इंदौर (Vicky Kaushal In Indore) में चल रही उनकी अगली फिल्म की शूटिंग से जुड़ा है। शूटिंग के दौरान बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाना विकी कौशल को अब भारी पड़ गया है। मध्यप्रदेश के इंदौर में रहने वाले एक शख्स ने फिल्म में फर्जी नंबर प्लेट (complaint against Vicky Kaushal) का इस्तेमाल करने पर विकी कौशल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। क्या है पूरा मामला आइए हम आपको बताते हैं।

फर्जी नंबर प्लेट का है मामला
विकी कौशल हाल-फिलहाल इंदौर ने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग को लेकर बिजी हैं। शूटिंग के मद्देनजर वह इंदौर की गलियों में घूम-धूम कर फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और इस दौरान बाइक पर राइडिंग करते हुए उनके साथ सारा अली खान (Sara Ali Khan) को भी सपोर्ट किया गया है। दोनों की बाइक जर्नी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुई है, जिसमें विकी सारा अली खान के साथ बैठकर फिल्म की शूटिंग करते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद विकी कौशल की मुश्किलें बढ़ गई हैं और उन पर एक एफआईआर दर्ज करवा दी गई है।
क्या है मामला
बता दें शिकायत जय सिंह यादव की ओर से करवाई गई है। हिंदी न्यूज़ एजेंसी एनआईए से बातचीत के दौरान जय सिंह यादव ने कहा- फिल्म के सीक्वेंस में इस्तेमाल किया गया वाहन नंबर उनका है। उन्होंने कहा- मुझे नहीं पता कि फिल्म यूनिट को इसकी जानकारी है या नहीं, लेकिन यह अवैध है। वह मेरी नंबर प्लेट का इस्तेमाल बिना मेरी अनुमति के नहीं कर सकते। मैंने स्टेशन पर एक विज्ञापन दिया है, मामले की कार्रवाई की जानी चाहिए।
जांच के बाद होगी पूछताछ
फिलहाल इस मामले की जानकारी मिलने के बाद इंदौर के बाणगंगा एरिया के सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सोनी इस मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने न्यूज़ एजेंसी से बातचीत के दौरान बताया कि- उन्हें फिल्म में फर्जी नंबर प्लेट को लेकर शिकायत मिली है। इस मामले की जांच करेंगे कि क्या नंबर प्लेट का इस्तेमाल अवैध तरीके से किया गया है। मोटर व्हीकल एक्ट के हिसाब से इस पूरे मामले में कार्रवाई की जाएगी। अगर फिल्म की यूनिट इंदौर में है तो इस मामले में उनसे पूछताछ भी जरूर होगी।
विकी कौशल बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ इंदौर में अपनी अपकमिंग फिल्म लुका छुपी 2( Luka Chupi 2) की शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग को लेकर दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media Viral) पर वायरल हो चुकी हैं। वही नंबर प्लेट को लेकर मचे बवाल के बाद विकी कौशल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।