Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ में मीराबाई चनू बनीं ‘गोल्डन गर्ल’, वेटलिफ्टिंग मे पहला गोल्ड जीत लहराया तिरंगा

कॉमनवेल्थ गेम 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारत को पहला गोल्ड (India’s First Gold Medal In Commonwealth Games) मिल चुका है मीराबाई चनू ने वूमंस वेटलिफ्टिंग में 49 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल (Mirabai chanu won a Gold) जीते हुए भारत की झोली में पहला गोल्ड मेडल डाला है। गौरतलब है कि टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता रह चुकीं मीराबाई चनू ने स्नैच में 88 किलो वजन उठाया। वहीं दूसरी ओर क्लीन एंड जर्क में मीराबाई ने 113 किलो का वजन उठाते हुए अपना बेस्ट दिया था। यानी मीराबाई ने कुल 201 किलो का वजन उठाया। बता दे यह अब तक का कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022 Update) का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।

Mirabai chanu won a Gold

भारत के लिए पहला गोल्ड लाई मीराबाई चनू

मीराबाई चनू की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर बधाई दी। पीएम मोदी ने लिखा- असाधारण… मीराबाई चनू ने भारत को एक बार फिर गौरवान्वित किया। हर भारतीय इस बात से खुश है कि उन्होंने बर्मिंघम खेलों में एक स्वर्ण पदक जीता। एक नया राष्ट्रीय मंडल रिकॉर्ड बनाया। उनकी सफलता कई भारतीयों को प्रेरित करती है, विशेषकर नए एथलीटों को…

मीराबाई चनू का गोल्ड रिकॉर्ड

याद दिला दें मीराबाई चनू ने गोल्ड कोस्ट में हुए साल 2018 के कॉमनवेल्थ गेम में भी गोल्ड मेडल जीता था। साथ ही उन्होंने साल 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में भी सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाते हुए एक बार फिर इतिहास बनाया था। वही अबकी बार कॉमनवेल्थ गेम्स 2022  में भी मीराबाई चानू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की झोली में पहला गोल्ड डाला है।

मीराबाई चनू मैच अपने तीसरे प्रयास में 90 किलो का वजन नहीं उठा पाई थी। यानी इस मैच में मीराबाई का सबसे बेस्ट प्रयास 88 किलो का रहा है, जो कि अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। मीराबाई चनू के बाद स्नैच में मैरी हनीत्रा रोइल्या दूसरे नंबर पर है, जिन्होंने 76 किलो का भार उठाने की कामयाबी अपने नाम कर रखी है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।