कॉमेडी के बेताज बादशाह कपिल शर्मा (comedian Kapil Sharma) अपनी जबरदस्त कॉमेडी से हर किसी का दिल जीत लेते हैं। फिर चाहे वो कोई आम इंसान हो या फिर बॉलीवुड सितारा। हर कोई उनके कॉमिक टाइमिंग का कायल है। वही अभी हाल ही में कपिल शर्मा सोनू सूद(Sonu sood) के साथ सोनी चैनल के पॉपुलर शोज में से एक ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे थे।
जहां उन्होंने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन(Amitabh Bacchan) के साथ जमकर मस्ती की। वही बिग बी ने भी कपिल शर्मा(Big B disclosed many things about Kapil Sharma) के बारे में कई खुलासे किए थे। लेकिन कपिल ने जो अमिताभ बच्चन के बारे में बात कही है उसे सुन हर कोई हैरान है। तो चलिए आपको बताते हैं कि क्या है वो बात।
कपिल शर्मा ने किया बड़ा खुलासा :-
आपको जानकर हैरानी होगी कि कपिल शर्मा ने मस्ती-मस्ती में सबसे सामने ये कह दिया था कि उन्हें ऐसा लगता है बिग बी शो में आई खूबसूरत महिलाओं से काफी आसान सवाल पूछते हैं। वैसे आपको बतादें कि इस बात का खुलासा खुद कपिल शर्मा ने अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में मेहमान बनकर आए सचिन खेड़ेकर(Sachin khedhkar), सोनाली कुलकर्णी(Sonali Kulkarni) और रवि किशन(Ravi kishan) के सामने किया है।
जी हां, दरअसल सचिन, सोनाली और रवि अपने शो कौन बनेगा करोड़पति के मराठी वर्जन कौन होणार करोड़पति के प्रमोशन के लिए कपिल के शो पर पहुंचें थे। ऐसे में कपिल ने मेहमानों से बातचीत के दौरान अपने दिल की बात को सबके सामने रखा।
साझा किया अपना अनुभव :-
कपिल शर्मा ने केबीसी के मंच पर जाने का अपना अनुभव(Kapil Sharma shared his experience of KBC) साझा करते हुए बताया, ‘मुझे कई बार केबीसी के सेट पर जाने का मौका मिला है। वहां का जो माहौल है, म्यूजिक है और जो सेटअप है वो बहुत ही इंटेंस है। ऊपर से अमिताभ सर जिस तरह से बोलते हैं, सर मुझे ऐसे मत देखिए, मैं इसमें आपकी कोई मदद नहीं कर सकता हूं। उनकी आवाज भी ऐसी है जिसे सुनने के बाद आप जिस कुर्सी पर बैठे हैं वहीं बैठे-बैठे आपके गुड़गुड़ होता रहता है।
इतना ही नही कपिल ने आगे अपनी बात पूरी करते हुए कहा, ‘मैंने एक बात देखी है, जैसे सोनाली जैसी खूबसूरत लड़की चली जाए तो बच्चन साहब के सवाल अलग हो जाते हैं। जैसे गुलाब का फूल किस रंग का होता है। और जब हम चले जाए तो वो पूछते हैं कि हुमायूं कब आया था? अगर हम बता भी दें कि किस वक्त किस साल आया था? फिर आगे बढ़ते हैं कि कितने बजे आया था?
सोनू सूद के साथ शो में पहुँचे थे कपिल शर्मा :-
मालूम हो कि कपिल शर्मा गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) के साथ बीते दिनों अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में पहुंचे थे जहां उन्होंने कई सवालों के सही जवाब देते हुए कुल 25 लाख रुपए जीते थे।
- माधुरी दीक्षित के बेटे अरिन है बेहद हैंडसम, स्मार्टनेस में देते हैं बॉलीवुड एक्टर्स को कड़ी टक्कर - July 7, 2023
- ‘गोली चल जावेगी’ गाने पर सुनीता बेबी ने हिलाया ऐसे बदन, लोगों ने बरसाए लाखों के नोट - June 12, 2023
- सलमान खान के साथ फ़िल्म Tubelight में नजर आया ये छोटा बच्चा अब हो गया है बड़ा, तस्वीरें देख फैन्स बोले-मासूमियत ने दिल जीत लिया - May 26, 2023