सलमान खान को एयरपोर्ट पर रोकने वाले CISF जवान को मिला इनाम, सज़ा की खबर निकली झूठी

कुछ दिनों पहले सलमान खान का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें अभिनेता को CISF जवान सोमनाथ मोहंती ने मुम्बई एयरपोर्ट पर चेकिंग के लिए रोका था, इस वीडियो में मौजूद जवान की तारीफ़ पूरे भारत में काफी हुई और ये भी कहा गया कि असल हीरो सलमान नहीं, बल्कि ये जवान है जिसने देश की सुरक्षा के सामने ये नहीं देखा कि सामने नेता है या अभिनेता।

हालांकि इसके बाद ये अफवाह फैलाई गयी कि सलमान को एयरपोर्ट पर रोकने वाले अधिकारी का फ़ोन ज़ब्त कर लिया गया है, क्योंकि ऐसी आशंका जताई गयी थी कि वो मीडिया से इस विषय पर बोलेगें लेकिन ये अफवाह गलत और निराधार निकली। इस खबर को CISF के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर गलत साबित किया गया है। ट्वीट में लिखा गया,’इस ट्वीट में दी गई जानकारी गलत और निराधार है। सही बात यह है कि सम्बंधित अधिकारी को अपने कर्तव्य का बेहतरीन तरीके से पालन करने के लिए पुरस्कृत किया गया है| ‘

यूजर के सवाल का CISF ने दिया जवाब

दरअसल एक यूजर ने CISF के ऑफिशल अकॉउंट को टैग कर सवाल कर दिया था | इसी सवाल के जवाब में CISF ने सभी बातों का खंडन किया और इसके बाद फिर से जवान सोमनाथ मोहंती की तारीफ़ शुरू हो गई। जिन बातों का खंडन किया गया ,वो खबर ये थी कि मीडिया से बातचीत करने के कारण सोमनाथ मोहंती का मोबाइल फोन ज़ब्त कर लिया गया है और ये प्रोटोकॉल का उल्लंघन है। उनका फोन इसलिए ज़ब्त किया गया है कि वह घटना के बारे में मीडिया से अब कोई बात न कर पाएँ।

क्या था पूरा मामला ?

वायरल वीडियो में सलमान खान एयरपोर्ट पर एंट्री लेते हुए नज़र आ रहे थे, तभी जवान ने सलमान को रोक लिया। उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर CISF के जवान की तारीफ होने लगी। सलमान खान उस वक़्त टाइगर 3 की शूटिंग करने के लिए रूस रवाना हो रहे थे। आपको बता दें कि बीते हफ्ते टाइगर 3 की शूटिंग के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर सलमान खान और कटरीना नज़र आए थे। इस फिल्म की शूटिंग 8 मार्च को मुंबई में शुरू हुई थी।

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।

Leave a Comment