Friday, June 9, 2023

CID फेम अभिजीत की पत्नी को देख दंग हो जायेंगे आप, खूबसूरती के सामने बॉलीवुड बालाएँ भी फेल

Abhijit cid wife: 90 के दशक में सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला CID सीरियल हर किसी को याद होगा। ऐसे में सीआईडी सीरियल में एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले शिवाजी साटम को लोग जितना पसंद करते थे, उतना ही इस सीरियल में नजर आने वाले अन्य कलाकारों ने भी लोगों के दिलों में जगह बनाई थी। इनमें से एक नाम अभिजीत का भी है। अभिजीत का किरदार टीवी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर रहे आदित्य श्रीवास्तव निभाते थे। आदित्य श्रीवास्तव ने सीआईडी के अभिजीत के तौर पर हर घर में अपनी पहचान बनाई थी।

Aditya Srivastava Wife Mansi Srivastava

CID के अभिजीत का असली नाम भूल गए थे लोग

आदित्य श्रीवास्तव का CID के अभिजीत का किरदार ऐसा था कि हर कोई उन्हें उनके असली नाम से ज्यादा अभिजीत के नाम से जानता था। उनके चाहने वालों की लिस्ट भी लंबी चौड़ी थी। सीआईडी सीरियल में अभिजीत के रफ एंड टफ लुक के साथ-साथ उनके प्यार के किस्से भी काफी मशहूर रहे हैं। ऐसे में क्या आप उनकी रियल लाइफ लव पार्टनर के बारे में जानते हैं। अगर नहीं तो आइए हम आपको अभिजीत की खूबसूरत पत्नी के दीदार कराते हैं, जो खूबसूरती के मामले में इंडस्ट्री की अदाकाराओं को जबरदस्त टक्कर देती है।

Aditya Srivastava Wife Mansi Srivastava

whatsapp-group

बेहद खूबसूरत है आदित्य श्रीवास्तव की पत्नी

CID शो से हर घर में अभिजीत के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले आदित्य श्रीवास्तव काफी लंबे समय से अभिनय की दुनिया से दूर नजर आ रहे हैं। ऐसे में हर कोई सीआईडी के अभिजीत को मिस कर रहा है। बता दें कि इन दिनों वह अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। साथ ही अभिजीत का नाम इन दिनों उनकी पत्नी की खूबसूरती के चलते भी खासा चर्चाओं में है। अभिजीत उर्फ आदित्य श्रीवास्तव की पत्नी का नाम मानसी श्रीवास्तव है। वह बेहद खूबसूरत है। आदित्य श्रीवास्तव और मानसी श्रीवास्तव के दो बच्चे हैं, जिनका नाम आरुषि श्रीवास्तव और अद्विका श्रीवास्तव है।

google news

Aditya Srivastava Wife Mansi Srivastava

आदित्य श्रीवास्तव सीआईडी सीरियल में जितने सिंपल अंदाज में नजर आए थे, वह रियल लाइफ में भी वैसा ही सिंपल लाइफ स्टाइल जीना पसंद करते हैं। वह अपनी पत्नी मानसी श्रीवास्तव और अपने दोनों बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना बेहद पसंद करते हैं। आदित्य श्रीवास्तव की पत्नी की खूबसूरती के चर्चे इस समय चौतरफा सुर्खियों में है। मानसी की सादगी और उनकी सिंपल सिटी को देखकर हर कोई यही कह रहा है कि आप इतनी खूबसूरत है तो आपने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम क्यों नहीं रखा।

Aditya Srivastava Wife Mansi Srivastava

इन तस्वीरों के जरिए आप अंदाजा लगा ही सकते हैं कि मानसी ने आखिर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम क्यों नहीं रखा। मानसी बेहद सिंपल लाइफ स्टाइल जीना पसंद करती है। वह मीडिया के कैमरे से तो दूर छोड़िए, सोशल मीडिया की गलियों से भी दूर रहती है। यही वजह है कि मानसी श्रीवास्तव की बेहद कम तस्वीरें ही इंटरनेट पर उपलब्ध है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,803FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles