आम पंखे की कीमत मे मिल रहे रिमोट वाले पंखे, लुक देख आ जाएगा दिल, बिजली बिल कर देगा आधा

अभी गर्मी अपना सितम ढा रही है। गर्मी के मौसम में हर कोई ठंडक के लिए अपना जुगाड़ लगा रहे हैं। कुछ लोग अपने घर में एसी लगा रहे तो कुछ लोग कुलर और पंखे से काम चला रहे हैं। ऐसे देखे तो हर कोई के घर में सीलिंग फैन होते ही है, चाहे उनके घर में AC ही क्यों ना हो। ऐसे में अगर आप भी नया सीलिंग फैन खरीदने की सोच रहे तो हम आपके लिए एक बहुत अच्छी खबर लेकर आए हैं, जिससे आपको कम पैसे में अच्छे पंख मिल जाएंगे। आपको आम पंखे की कीमत में रिमोट से चलने वाले पंख मिल जाएंगे, जो बीएलडीसी टेक्नोलॉजी (cheap BLDC Ceiling Fan) पर आधारित होंगे। यह देखने में काफी आकर्षक होते हैं, साथ ही बिजली बिल भी काफी बचाते हैं। ये सीलिंग फैन 3 वाट से लेकर 35 वॉट तक की बिजली में खपत मे आपको शिमला जैसी ठंडी हवा दे देते हैं तो आईए जानते हैं ऐसे दमदार पंखे के बारे में:-

Atomberg Efficio Alpha 1200mm BLD

Atomberg BLDC सीलिंग फैन 

Atomberg Efficio Alpha 1200mm BLD सीलिंग फैन रिमोट कंट्रोल के साथ आता है, जिसे आप कंपनी की वेबसाइट या फिर अमेजॉन से खरीद सकते हैं। इससे पंखे पर अभी दमदार डिस्काउंट (Cheap BLDC Ceiling Fan) दिया जा रहा है। इस पंखे की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 4560 रुपए है परंतु इस पर अभी 42% की डिस्काउंट कंपनी दे रही है, जिसके बाद इस पंखे को आप 2649 में खरीद सकते हैं।

यहाँ से सस्ते मे खरीद सकते हैं ये फैन

इस पंखे की बिजली की खपत की बात करें तो जब इस पंखे को आप पांच नंबर पर चलाएंगे तो यह 28 वाट की खपत करेगी, वहीं इस पंखे में एक से लेकर 5 नंबर तक चलाने की सुविधा दी गई है। साथ में ही इसमें बूस्टमोड भी दिया गया है बूस्ट मोड पर चलने पर या पंखा 32 वत की पावर लेती है। 1 नंबर  पर चलाने से यह सीलिंग फैन मात्र 3 वाट खपत करती है। कंपनी इस पंखे पर 2 साल की वारंटी भी दे रही है। यह पंखा पांच स्टार रेटिंग के साथ उपलब्ध है।

Crompton Energion Hyperjet 1200mm BLDC

Crompton BLDC सीलिंग फैन

Crompton Energion Hyperjet 1200mm BLDC सीलिंग फैन भी रिमोट कंट्रोल के साथ आता है। इसकी कीमत 5449 है लेकिन इस पर भी आपको अभी 55% की दमदार छूटदी जा रही है इसके बाद इसकी कीमत मात्र 2499 रह जाती है। इस पर कंपनी भी 2 साल की वारंटी दे रही है।

Orient Electric 1200 mm Zeno BLDC

Orient BLDC सीलिंग फैन 

Orient Electric 1200 mm Zeno BLDC सीलिंग फैन ओरिएंट कंपनी की है जिसकी कीमत 4500 रुपए है परंतु इस फन पर भी 34% की छूट दी जा रही है जिसके बाद इसकी कीमत मात्र 2949 रह जाती है। यह फैन भी फाइव स्टार रेटिंग के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इस फैन  से आप 50% तककी बिजली बिल का बचत कर सकते हैं। साथ में ही इसे रिमोट से भी चलाया जा सकता है।

बता दें कि यह सारे पंखे बीएलडीसी सीलिंग फैन है। बीएलडीसी सीलिंग फैन काफी अच्छे होते हैं। यह लटेस्ट टेक्नोलॉजी है। इस तरह के पंखे काफी कम पावर पर चलते हैं, साथ में ही रह काफी हवा देते हैं। इन पंखों में शोर भी बहुत कम सुनाई देता है। इन सारे पंखों को रिमोट के जरिए ऑपरेट किया जाता है। आप रिमोट से रूम के किसी भी हिस्से से इसे कंट्रोल कर सकते हैं।

क्या होता है बीएलडीसी है?

बीएलडीसी सीलिंग फैन में बीएलडीसी मोटर लगा होता है जो की काफी एफिशिएंट और ड्यूरेबल माना जाता है। यह काफी कम बिजली की खपत भी करता है।

बीएलडीसी सीलिंग फैन के नुकसान

हालांकि फीचर के मामले में देखें तो बीएलडीसी फैन आम फैन के मुकाबले काफी अच्छे होते हैं। इसके फीचर के मुकाबले आम फैन की कोई भी तुलना नहीं है। बीएलडीसी फैन जल्दी खराब भी नहीं होते हैं। इसके नुकसान की बात करें तो ये थोड़े महंगे होते हैं और इसको रिपेयर करना भी थोड़ा महंगा हो सकता है।

बीएलडीसी फैन और आम फैन में कौन अच्छा

आम फैन और  बीएलडीसी फैन की तुलना करें तो बीएलडीसी फैन काफी बढ़िया माना जाता है। यह कम बिजली खपत के साथ बढ़िया है एयर फ्लो देता है, साथ में ही इसे आप रिमोट के साथ कंट्रोल भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं इन पंखों का लुक भी काफी बेहतरीन होता है।

Manish Kumar