chandan prabhakar and kapil sharma story: द कपिल शर्मा का नया सीजन 10 सितंबर से एक बार फिर से दस्तक देने वाला है। इसके साथ ही कपिल शर्मा एक बार फिर अपनी टीम के साथ कॉमेडी की दुनिया में जमकर धमाल मचाते नजर आएंगे। हालांकि यह बात अलग है कि बीते कुछ महीनों में द कपिल शर्मा शो के कई कास्ट मेंबर्स ने शो को अलविदा कह दिया है। कृष्णा अभिषेक, अली असगर के बाद अब इस लिस्ट में चंदन प्रभाकर का नाम भी शामिल हो गया है। चंदन प्रभाकर के शो को अलविदा कहने के साथ ही मीडिया में यह बात सुर्खियां बटोर रही है कि कपिल और चंदन के बीच रिश्ते बिगड़ गए हैं।
बचपन के दोस्त हैं कपिल शर्मा और चंदन प्रभाकर
बहुत कम लोग जानते हैं कि कपिल शर्मा और चंदन प्रभाकर दोनों बचपन के दोस्त हैं। इस बात का खुलासा खुद कपिल शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। दोनों ने न सिर्फ बचपन एक साथ बिताया है, बल्कि अपने करियर की शुरुआत भी एक साथ की थी। कपिल शर्मा और चंदन दोनों एक साथ द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में नजर आए थे। इस दौरान जहां कपिल शर्मा शो के विनर बने थे, तो वही चंदन प्रभाकर शो के रनर अप रहे थे।
चंदन की वजह से ही शुरू हुआ था कपिल का कॉमेडी सफर
कपिल और चंदू की कामयाबी की यह कहानी तो हर कोई जानता है, लेकिन कपिल को द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में एंट्री कैसे मिली थी इस बात के बारे में बहुत कम लोगों को पता है। दरअसल इसका पूरा श्रेय चंदू उर्फ चंदन प्रभाकर को जाता है। चंदन प्रभाकर की ही देन थी कि ऑडिशन राउंड फेल होने के बाद भी कपिल शर्मा को शो में एंट्री मिली।
ऑडिशन में फेल हो गए थे कपिल शर्मा
दरअसल द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज का ऑडिशन दिल्ली में हुआ था। इस दौरान जब कपिल शर्मा अपने दोस्त चंदन प्रभाकर के साथ ऑडिशन देने पहुंचे, तो ऑडिशन के नतीजों ने दोनों को हैरान कर दिया। इस दौरान जहां चंदन प्रभाकर ऑडिशन पास करने में कामयाब रहे, तो वही कपिल शर्मा ऑडिशन में फेल हो गए थे। इसके बाद चंदन प्रभाकर ने शो के डायरेक्टर पंकज सारस्वत से कपिल शर्मा के लिए गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि आप मेरी बात मानिए आप यकीन करिए और एक बार उस आदमी को मौका देकर देखिए, उसमें कॉमेडी का जबरदस्त हुनर है।
कपिल के लिए छोड़ दिया चंदन ने शो
चंदन प्रभाकर की यह बातें सुनने के बाद डायरेक्टर पंकज सारस्वत ने कहा- अगर ऐसा है तो ठीक है, हम कपिल शर्मा को शो में एंट्री जरूर देंगे… लेकिन इसके लिए एक शर्त होगी… आपको शो को अलविदा कहना होगा। चंदू ने कुछ देर सोचा और उसके बाद डायरेक्टर की बात मान ली और शो को अलविदा कह दिया। चंदन प्रभाकर के शो को छोड़कर चले जाने के बाद शो में कपिल शर्मा को एंट्री मिल गई।
शो को अलविदा कह चंदन प्रभाकर ने घर वापसी की। ऐसे में ऑडिशन पास होने के बावजूद चंदन के घर लौटने पर उनके परिवार को भी बड़ी हैरानी हुई, लेकिन इसके पीछे की वजह किसी को नहीं पता थी। चंदन प्रभाकर ने एक बार फिर घर वापसी करने के बाद नौकरी ढूंढना शुरू कर दिया। तभी एक दिन अचानक कपिल शर्मा ने चंदन को कॉल किया और उन्हें कहा कि शो के डायरेक्टर तुम्हें शो में वापस बुलाने की तैयारी कर रहे हैं। चंदन की किस्मत एक बार फिर पलटी और उन्होंने फिर कॉमेडी की दुनिया में कदम रखा। इसके साथ शुरू हुआ उनका कॉमेडी का सफर अब तक जारी है।