Friday, June 9, 2023

इस एक्ट्रेस पर ‘बाप-बेटे दोनों संग सोने’ का लगा आरोप, सुनते ही भड़क गई एक्टरेस, दिया ये जबाब

Celina Jaitly: बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई ऐसे चेहरे हैं, जो एक दौर में इंडस्ट्री में टॉप पर रह चुके हैं, लेकिन इन दिनों अभिनय के पर्दे से दूर बेहद अलग लाइफस्टाइल जी रहे हैं। इस लिस्ट में एक नाम सेलिना जेटली का भी है। जो एक दौर में बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड अदाकारा मानी जाती थी। सेलिना जेटली ने अपने छोटे से बॉलीवुड करियर में कई फिल्मों में काम किया है। इस दौरान वह ज्यादातर फिल्मों में अपने बोल्ड और सिजलिंग अवतार में नजर आई है। इन फिल्मों के ज़रिए सेलिना जेटली बेहद कम समय में लोगों के दिलों पर छा गई।

हालांकि इस दौरान उन्हें कई बार सोशल मीडिया यूजर्स के तीखे सवालों का भी सामना करना पड़ा। इनमें से एक सवाल तो ऐसा था जिसे सुनते ही एक्ट्रेस इतना ज्यादा भड़क गई कि उन्होंने मुंह तोड़ जवाब देते हुए सवाल पूछने वाले की बोलती बंद कर दी।

Celina Jaitly

कौन-सा सवाल सुनते ही भड़क गई सेलिना जेटली

दरअसल हाल ही में ट्विटर पर उमेश संधू नाम के एक यूजर ने सेलिना जेटली के कैरेक्टर पर सवाल उठाए। बता दे उमेश संधू खुद को सेंसर बोर्ड का सदस्य और फिल्म क्रिटिक बताता है। इतना ही नहीं वह खुद को बॉलीवुड के एडल्ट गॉसिप जर्नलिस्ट भी कहता है। ऐसे में अक्सर उमेर संधू को सेलिब्रिटीज की निजी जिंदगी को लेकर भी ट्वीट करते देखा गया है। हालांकि इस बार उसे यह ट्वीट करना भारी पड़ गया। दरअसल इस बार उसने बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलीना जेटली के बारे में गलत अफवाह फैलाने की कोशिश की। ऐसे में एक्ट्रेस भड़क गई और उमेश संधू को आड़े हाथ लेते हुए काफी खरी-खोटी सुनाई।

whatsapp-group

Celina Jaitly

google news

सेलीना जेटली ने उमैर संधू के पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए कैप्शन में काफी खरी-खोटी सुनाई। दरअसल संधू ने सेलिना जेटली के कैरेक्टर पर सवाल करते हुए 11 अप्रैल को एक पोस्ट किया था। इस दौरान उसने लिखा- सेलिना जेटली बॉलीवुड की एकमात्र ऐसी हीरोइन है, जो पिता (फिरोज खान) और बेटे (फरदीन खान) के साथ सो चुकी है। इस ट्वीट को देखते ही सेलिना जेटली भड़क गई।

इसके बाद उन्होंने इसे दोबारा पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- डियर मिस्टर संधू, आशा है कि इस पोस्ट को करने से आपको एक आदमी बनने के लिए आवश्यक आकार और लेंथ मिल गई होगी। आपकी समस्या को ठीक करने के और तरीके भी हैं, जैसे डॉक्टर के पास जाना… आप इसे एक बार जरूर आजमाएं…। इसके साथ ही उन्होंने ट्विटर सिक्योरिटी को भी टैग किया और संधू के खिलाफ एक्शन लेने की रिक्वेस्ट की।

Celina Jaitly

शादीशुदा ही नहीं बल्कि 3 बच्चों की मां है सेलिना जेटली

एक दौर में बॉलीवुड इंडस्ट्री की बोल्ड अदाकारा का टाइटल अपने नाम कर चुकी सेलिना जेटली इन दिनों अभिनय के पर्दे से दूर अपनी निजी जिंदगी में काफी व्यस्त है। सेलिना जेटली ने साल 2011 में पीटर हॉग से शादी करने के बाद इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था। आज एक्ट्रेस अपने बच्चों और अपने पति के साथ ऑस्ट्रेलिया में सेटल है और हैप्पी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,803FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles