Dragon Fruit: अब बिहारवासी भी ड्रैगन फ्रूट की खेती कर कमा सकगें लाखों, साथ मे सरकार दे रही 40% की सब्सिडी
Dragon Fruit Farming in Bihar: बदलते दौर के साथ आज खेती करने वाले किसान नई-नई तकनीकों को अपनाकर खेती के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं। इन तकनीकों की मदद से दुर्लभ किस्म की फसलों की खेती करना भी अब आसान हो गया है। ऐसे में ड्रैगन फ्रूट (Dragon Fruit Farming) भी एक ऐसा फल है, जिस की खेती ठंडी जलवायु वाले क्षेत्रों में ही उपयोग तरीके से हो पाती है।