Cannes Film Festival में हरियाणा की डांसर सपना चौधरी का डेब्यू, रेड कार्पेट पर दिखायेंगी अपना फैशन

Sapna Choudhary In Cannes Film Festival: फ्रांस में होने वाले कान्स फिल्म फेस्टिवल की चर्चा इस समय दुनिया भर में हो रही है। वही इस में धूम मचाने के लिए बॉलीवुड सितारे भी पूरी तरह से तैयार हो गए हैं। बता दे इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में सारा अली खान, मानुषी छिल्लर और ईशा गुप्ता के साथ-साथ हरियाणा की डांसर क्वीन सपना चौधरी भी डेब्यू कर रही है। ऐसे में सपना चौधरी अपने डेब्यू के चलते चौतरफा सुर्खियों में छाई हुई है।

Sapna Choudhary In Cannes Film Festival

रेड कारपेट पर चलेंगी सपना चौधरी

हरियाणा की डांसर क्वीन सपना चौधरी ने अपने लटको-झटकों से लाखों-करोड़ों दिलों को घायल किया है। सपना चौधरी के ठुमको के कायल देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में फैले हुए हैं। आलम यह है कि इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में सपना चौधरी भी डेब्यु करती नजर आएंगी। यह फिल्म फेस्टिवल 16 मई को शुरू हुआ है और सपना चौधरी इस फेस्टिवल में 18 मई को यानी आज रेड कारपेट पर चलती हुई नजर आएंगी।

खुशी से फूली नहीं समा रही सपना चौधरी

कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने डेब्यू को लेकर सपना चौधरी खुशी से फूली नहीं समा रही। इस बात की खुशी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए साझा की है। सपना चौधरी ने इस दौरान एक पोस्ट के जरिए बताया है कि वह रेड कारपेट पर चलती हुई नजर आएंगी। इस दौरान सपना चौधरी ने पोस्ट करते हुए लिखा- ‘मैं सच में बहुत शुक्रगुजार हूं… मैं इस फिल्म फेस्टिवल की रेड कार्पेट पर चलने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं… मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर अपने कल्चर और रूट्स का प्रेजेन्ट करने जा रही हूं. मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं सभी को प्राउड फील करवा पाउंगी.’

कान फिल्म फेस्टिवल में लगेगा बॉलीवुड जमावड़ा

बता दे कान फिल्म फेस्टिवल में पूरी दुनिया से कलाकार आएंगे। इस दौरान फेस्टिवल में सपना चौधरी से लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन, अदिति राव हैदरी से लेकर सारा अली खान, अनुष्का शर्मा, तमन्ना भाटिया और मानुषी छिल्लर जैसे सितारे अपनी खूबसूरत अदाओं के जलवे दिखाएंगे। बता दे कान्स फिल्म फेस्टिवल 16 मई को फ्रांस में शुरू हुआ है और यह 27 मई तक चलेगा।

Kavita Tiwari