करीना कपूर (Kareena Kapoor) का सालों पहले दिया हुआ एक बयान आमिर खान (Aamir Khan) की अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा ( Lal Singh Chaddha) की मुश्किलें बढ़ा रहा है, जिसके चलते अब ट्विटर पर #boycottLalSinghChaddha ट्रेंड कर रहा है। दरअसल करीना कपूर और आमिर खान (Kareena Kapoor And Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। ऐसे में रिलीज से 2 दिन पहले सोशल मीडिया पर फिल्म के बायकॉट (Boycott Lal Singh Chaddha) को लेकर चल रहा टॉप ट्रेंड फिल्म के लिए आफत बन सकता है।
Don’t feel safe here then why release movie here? Go to your safe place as we know where you’re heart lies#BoycottLaalSinghChaddha pic.twitter.com/ezhxuttiEp
— hindu_unnity (@hindu_unitty) August 1, 2022
सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #boycottLalSinghChaddha
फिल्म की रिलीज से ठीक 2 दिन पहले करीना कपूर के एक बयान के चलते फिल्म का बायकॉट ट्रेंड हो रहा है। दरअसल बीते कुछ घंटों से करीना कपूर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड के नेपोटिज्म को लेकर बड़ा बयान दिया था। इस दौरान जब करीना कपूर से नेपोटिज्म के मुद्दे को लेकर सवाल पूछा गया था, तो उन्होंने इसके जवाब में कहा- ‘यह तो लोगों पर निर्भर करता है। अगर आपको हमारी फिल्मों से कोई प्रॉब्लम है, तो मत देखो हमारी फिल्में… किसी ने मजबूर नहीं किया है। अगर स्टार किड्स पसंद नहीं, तो मत देखो हमारी फिल्में’
Never forget what Aamir Khan and Kareena Kapoor Khan stand for.
Never forgive these scumbags
Make sure #LalSinghChaddha
Is a massive flop#BoycottLaalSinghChaddha#BoycottBollywood pic.twitter.com/7hCCfvOj9s— In To The Light (@virtualkrsna) July 23, 2022
आमिर कर रहे लोगों से अपील
वहीं अब आमिर खान की फिल्म के लिए करीना का यह बयान सालों बाद आफत बन गया है। लोग करीना के इस बयान को लेकर नाराजगी जता रहे हैं। यही वजह है कि लोग लाल सिंह चड्ढा फिल्म को बायकॉट कर रहे हैं। हालांकि यह बात अलग है कि जब से लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर आया है, तब से आमिर खान ट्विटर पर लगातार लोगों से इस फिल्म को देखने की अपील कर रहे हैं।
Another victim of Burkha Butt ????
Now I am sure #BoycottLaalSinghChaddha
Will be a flop ????Panauti’s Strike Rate -100%
— ☬§ïñgh §ååß☬ (@dsilentobservr) July 30, 2022
आमिर से भी नराज है लोग
ऐसा नहीं है कि लोग सिर्फ करीना से नाराज है, बल्कि लोगों को आमिर खान के साल 2015 वाले उस बयान पर भी नाराजगी है जिसमें उन्होंने कहा था- भारत में रहने पर अब डर लगता है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा था कि- उनकी एक्स वाइफ किरण को लगता है कि अब देश में सिर्फ नफरत फैलाई जा रही है। ऐसे में लोग अब अपना यह गुस्सा उनकी फिल्म पर निकाल रहे हैं।
11 अगस्त को रिलीज होगी लाल सिंह चड्ढा
बता दे आमिर खान और करीना कपूर स्टार लाल सिंह चड्ढा फिल्म 2 दिन बाद 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ऐसे में जहां एक ओर इस फिल्म के बायकॉट को लेकर आमिर और करीना दोनों की मुश्किलें बढ़ गई हैं, तो वहीं बीते काफी लंबे समय से बॉलीवुड की फ्लॉप फिल्मों ने भी मेकर्स की चिंता बढ़ा दी है। बजट काफी बड़ा है, लेकिन फिल्में उतना अच्छा रिसपॉन्स नहीं दे रही है।