बोनी कपूर और श्रीदेवी (Boney Kapoor And Sridevi) की छोटी बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) ने भले ही बॉलीवुड की दुनिया में डेब्यू ना किया हो, लेकिन अभी से उनके चर्चे खबरों के गलियारों में छाए रहते हैं। जाह्नवी कपूर की तरह ही खुशी कपूर भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं। बता दे खुशी कपूर जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीस (The Archies) से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली है। वही उनके डेब्यू से पहले ही उनके लव अफेयर (Khushi Kapoor Love Affairs) के चर्चे शुरू हो गए हैं।
जाह्नवी के एक्स बॉयफ्रेंड को डेट कर रही है छोटी बहन खुशी
खुशी कपूर इन दिनों अपनी बड़ी बहन जाह्नवी कपूर के एक्स बॉयफ्रेंड अक्षत जैन (Khushi Kapoor And Akshat Jain) को डेट कर रही है। अक्षत संग खुशी कपूर की इंस्टाग्राम चैट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दोनों खुलेआम अपने प्यार का इजहार करते हुए लवी-डवी बाते करते नजर आ रहे हैं।
वायरल हुई खुशी कपूर और अक्षत की चैट
दरअसल हाल ही में खुशी कपूर ने सोशल मीडिया पर अक्षत संग अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। इस फोटो में दोनों के बीच की बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है। वही फोटो पर दोनों ने काफी लवी-डबी चिट चैट भी की है, जिसके बाद से खबरों के गलियारों में यह बात सुर्खियां बटोर रही है कि खुशी कपूर अपनी बहन जाह्नवी कपूर के एक्स बॉयफ्रेंड को ही डेट कर रही हैं।
खुशी कपूर ने इंस्टाग्राम पर किया प्यार का इजहार
खुशी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैलिफ़ोर्निया हॉलीडे की कुछ तस्वीरें शेयर की है। इस तस्वीर में खुशी कपूर क्रॉप टॉप और ट्रैक पैंट्स में अपनी डोन्ट बॉडी को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही है। वहीं दूसरी तस्वीर में खुशी कपूर अपने खास दोस्त अक्षत संग काफी क्लोज अंदाज में पोज देती नजर आ रही है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए खुशी नहीं कैप्शन में लिखा- Calliiiiiii????…
इसके बाद खुशी कपूर की पोस्ट पर अक्षत का रिएक्शन- ly ❤️❤️❤️ आया, जिसके जवाब देते हुए खुशी ने लिखा- iluuuuuu❤️… दोनों के इन कोड वर्ड्स को क्रैक करने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स दोनों के लव-अफेर्स की चर्चा करना शुरु हो गए है। फिलहाल खुशी या अक्षत की ओर से इस मामले पर अब तक कोई ऑफिशल स्टेटमेंट नही आया है।
जाहन्वी कपूर ने भी दिया तस्वीर पर रियेक्शन
वहीं दोनों की इस लवी-डवी तस्वीर पर जाहन्वी ने भी कमेंट किया है। इस दौरान जाह्नवी ने तस्वीर पर लिखा- Excuse me… जिसके जवाब में खुशी ने मिस यू लिखा है। याद दिला दें साल 2016 में अक्षत राजन को जाह्नवी कपूर के साथ श्रीदेवी की फिल्म इंग्लिश विंग्लिश की स्क्रीनिंग में देखा गया था। उसी दौरान यह खबर आई थी कि जाह्नवी कपूर और अक्षत को डेट कर रही हैं।