Mohan Joshi Struggling Life Story: बॉलीवुड इंडस्ट्री में नायक से लेकर खलनायक तक की भूमिका निभाने वाले सभी एक्टरों की अपनी एक निजी जिंदगी होती है, जो फिल्मी दुनिया की स्क्रिप्ट की तरह ही कई उतार-चढ़ाव से होकर गुजरी होती है। हाल फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान काफी धमाल मचा रही है इस फिल्म के लीड हीरो हीरोइन के साथ-साथ के विलेन जॉन अब्राहम की भी जमकर तारीफ हो रही है। ऐसे में जॉन अब्राहम से पहले भी बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई ऐसे विलयन रह चुके हैं, जिन्होंने हीरो से ज्यादा पॉपुलरिटी बटोरी है। इस लिस्ट में प्रेम चोपड़ा, अमरीश पुरी से लेकर मोहन जोशी जैसे दमदार खलनायको का नाम भी शामिल है।
डायरेक्टर के फेवरेट खलनायक थे मोहन जोशी
80 से 90 के दशक में मोहन जोशी ने बॉलीवुड फिल्मों में अलग-अलग खलनायक की भूमिका निभाई है। एक दौर में तो उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में सिर्फ खलनायक के किरदार ही ऑफर हुआ करते थे। मेकर्स की पहली पसंद खलनायक के तौर पर मोहन जोशी ही थे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले मोहन जोशी एक दौर में ट्रक चलाकर अपने परिवार का गुजर-बसर करते थे। उनका जीवन सफर कई संघर्षों से होकर गुजरा है।
कॉलेज के दिनों में ही शुरू किया थिएटर
मोहन जोशी का जन्म बेंगलुरु में हुआ था। उनके पिता सेना में थे, जिसके कारण परिवार को पुणे शिफ्ट होना पड़ा था। मोहन जोशी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई पुणे से ही की है। कॉलेज के समय से ही मोहन जोशी अभिनय की दुनिया में दिलचस्पी रखने लगे थे और इसी की वजह से उन्होंने थिएटर भी ज्वाइन कर लिया था। उन दिनों मोहन जोशी ने कई नाटकों में काम किया। सीरियल और फिल्मों का रुख किया तो पहली फिल्म भूकंप मिली, जिससे बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया।
भूकंप फिल्म ने मोहन जोशी के करियर को भूकंप जैसी ही रफ्तार दी। इसके बाद ताबड़तोड़ उन्हें कई फिल्मों के ऑफर आने लगे, लेकिन हर फिल्म में उन्हें सिर्फ खलनायक की ही भूमिका के लिए कास्ट किया जाता। धीरे-धीरे सिल्वर स्क्रीन पर उनका नाम एक सफल खलनायक के तौर पर ही छा गया। लगातार बड़े पर्दे पर खलनायक की भूमिका करते-करते मोहन जोशी परेशान हो गए थे। ऐसे में वह अपनी छवि बदलना चाहते थे, लेकिन कोई भी डायरेक्टर उन्हें पॉजिटिव रोल के लिए ऑफर नहीं देता था। ऐसे में उन्होंने काफी लंबे समय तक परेशानी भी झेली।
जब करना पड़ा ट्रांसपोर्ट का काम
मोहन जोशी ने जब फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू नहीं किया था तब वह एक ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री से जुड़े हुए थे। हालांकि इस दौरान पैसों की तंगी के कारण उन्हें खुद ही ट्रक भी चलाने पड़े थे। मोहन जोशी ने करीब 9 साल तक ट्रक चलाने का काम किया था। इस दौरान उनका ट्रक से भयानक एक्सीडेंट हो गया, जिसके बाद उन्हें वह काम छोड़कर मुंबई आना पड़ा और मुंबई आने का फैसला उनकी सफल फिल्मों के साथ सफल साबित हुआ।
300 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
मोहन जोशी अपने अब तक के बॉलीवुड सफर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं, लेकिन हाल फिलहाल वह अभिनय के परदे से दूरी बनाए हुए हैं। मोहन जोशी का कहना है कि अब इंडस्ट्री में नायक ही खलनायक की भूमिका निभाने लगे हैं। बता दे मोहन जोशी ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के अलावा मराठी और भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है। मोहन जोशी के सफल योगदान के लिए पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है।
करोड़ों के मालिक है आज मोहन जोशी
बॉलीवुड इंडस्ट्री के सफल खलनायक के तौर पर पहचान बनाने वाले मोहन जोशी आज करोड़ो की संपत्ति के मालिक है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मोहन जोशी की नेटवर्थ 10 मिलियन है।