गोविंदा (Govinda) बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपर स्टार, सुपर डांसर, सुपर एक्टर होने के साथ-साथ कई ऐसे टाइटल भी जीत चुके हैं, जिन्हें आज तक उनके अलावा कोई और नहीं ले पाया है। गोविंदा ने अपने अभिनय से लोगों को अपना ऐसा मुरीद बनाया कि इंडस्ट्री की हर नंबर वन फिल्म (Govinda No-1 Film) उन्हीं के नाम है। हीरो नंबर वन, कुली नंबर वन, साजन चले ससुराल, हद कर दी आपने, दूल्हे राजा… उनकी कुछ ऐसी फिल्में है जो दर्शकों के जेहन से कभी नहीं उतरती, लेकिन कैरियर में बुलंदी के मुकाम को छूने वाले गोविंदा ने अपनी जिंदगी में कई ऐसे फैसले लिए जिसने दूसरे स्टार का कैरियर ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। दरअसल गोविंदा ने कई ऐसी बड़ी फिल्मों (Govinda Reject Hit Film) को रिजेक्ट किया, जो दूसरे स्टार्स के करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई।
ग़दर
फिल्म ग़दर साल 2001 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में देश के बंटवारे के साथ-साथ एक ऐसी प्रेम कथा की कहानी दिखाई गई, जिससे सनी देओल लोगों के दिलों दिमाग पर छा गए। इस फिल्म में उनके करियर को एक अलग ही बुलंदी दी। बता दें इस फिल्म के लिए निर्देशक की पहली पसंद गोविंदा ही थे, लेकिन उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया। कहा जाता है कि उन दिनों साल 1998 में उनकी फिल्म महाराजा फ्लॉप हो गई थी। ऐसे में गोविंदा गदर में तारा सिंह के रोल के लिए खुद को उतना फिट नहीं मानते थे। यही वजह था कि उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया।
ताल
सुभाष घई की फिल्म ताल एक रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म थी। इस फिल्म में अनिल कपूर, अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या राय लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म में अनिल कपूर को जो किरदार दिया गया था। उसके लिए पहला ऑफर गोविंदा को ही गया था, हालांकि उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया। गोविंदा का कहना था कि उन्हें इस फिल्म का टाइटल पसंद नहीं आया था। हालांकि जब यह फिल्म सुपरहिट हुई तो अनिल कपूर का किरदार लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गया।
देवदास
संजय लीला भंसाली की सुपर डुपर हिट फिल्म देवदास साल 2002 में ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म साबित हुई थी। इस फिल्म में दर्शकों ने शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय और जैकी श्रॉफ के किरदार को खासा पसंद किया था। जैकी श्रॉफ के चुन्नीलाल किरदार के लिए पहले गोविंदा को ही अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया जिसके बाद यह किरदार जैकी श्रॉफ को मिला।
चांदनी
फिल्म चांदनी यश चोपड़ा की जिंदगी का करियर प्वाइंट साबित हुई थी। इस फिल्म में ऋषि कपूर और श्रीदेवी की जोड़ी ने अपने रोमांटिक अंदाज से हर किसी को घायल कर दिया था। रोहित गुप्ता के रोल में नजर आए ऋषि कपूर का किरदार पहले गोविंदा को ही ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया क्योंकि उन्हें फिल्म के भीतर एक पैरालाइज कैरेक्टर की भूमिका निभाने में कोई दिलचस्पी नहीं थी।
अवतार
साल 2010 में रिलीज हुई जेम्स कैमरन की फिल्म अवतार ने 10 सालों तक बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की। यह पहली ऐसी फिल्म थी जो बॉक्स ऑफिस पर 10 सालों तक अपना स्टारडम ठिकाने में कामयाब रही थी। बीते दिनों अवेंजर्स एंडगेम ने फिल्म को दूसरे नंबर पर खिसका दिया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह फिल्म सबसे पहले गोविंदा को ऑफर की गई थी। हालांकि उन्होंने उसमें काम करने से मना कर दिया। इस दौरान गोविंदा ने कहा कि- अवतार का टाइटल उन्हें पसंद नहीं आया। गोविंदा ने फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर कह दिया था कि- यह फिल्म सुपरहिट साबित होगी, लेकिन फिर भी मैं इस फिल्म में काम नहीं कर पाऊंगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024