हिंदी सिनेमा जगत (Bollywood Industry) में चांदनी के नाम से मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) आज भी अपने दमदार अभिनय और अपनी जानदार फिल्मों (Sridevi Movies Stories) के जरिए लोगों के दिलों-दिमाग में जिंदा है। श्रीदेवी को लेकर आज भी लोग कहते हैं कि बॉलीवुड में दूसरी चांदनी अब तक नजर नहीं आई। श्रीदेवी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1975 में फिल्म जूली (Sridevi Debut Film) से की थी। इस फिल्म के साथ शुरू हुआ उनका अभिनय का सफर लगातार बुलंदियों को छूता रहा।
बॉलीवुड की चांदनी के नाम से मशहूर थी श्रीदेवी
श्रीदेवी ने हिंदी सिनेमा जगत के अलावा कन्नड़, तमिल, मलयालम, तेलुगू जैसी कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया। यह बात सभी लोग जानते हैं कि श्रीदेवी ने साल 1975 में अपना करियर शुरू किया, लेकिन असल मायने में उन्होंने अपना करियर तब शुरू किया था जब वह महज 4 साल की थी। उन्होंने बिना किसी ब्रेक के एक बाल कलाकार से अपने करियर की शुरुआत की और अपनी आखिरी सांस तक वह अभिनय की दुनिया से जुड़ी रही।
13 साल की उम्र में ही श्रीदेवी बन गई थी मां!
बॉलीवुड इंडस्ट्री में श्रीदेवी के कैरियर का एक दौर वो भी रहा जब उन्होंने इंडस्ट्री के एक्टर्स से ज्यादा फीस ली। श्रीदेवी महज 13 साल की उम्र में ही मां बन गई थी। दरअसल यह किस्सा साल 1960 का है, जब बालचंदर के निर्देशन में बनी फिल्म मंदरू मुदिचू में श्रीदेवी ने काम किया। महज 13 साल की उम्र में ही श्रीदेवी ने इस फिल्म में एक बड़ी महिला का किरदार निभाया था। श्रीदेवी ने इस फिल्म में एक विवाहिता महिला की भूमिका निभाई थी। खास बात यह थी कि इस फिल्म में उनके साथ सुपरस्टार रजनीकांत नजर आए थे।
रजनीकांत की मां की निभाई थी भूमिका
इस फिल्म में 13 साल की श्रीदेवी ने 25 साल के रजनीकांत की सौतेली मां की भूमिका अदा की थी। इस फिल्म की कहानी श्रीदेवी और रजनीकांत के इर्द-गिर्द ही घूमती है, जिसमें श्रीदेवी रजनीकांत से बदला लेने के लिए उनके पिता से शादी करती है और रजनीकांत को तब तक मानसिक रूप से प्रताड़ित करती है, जब तक वह अपनी सौतेली मां से माफी नहीं मांग लेते।
रजनीकांत से भी ज्यादा फीस ली थी
खास बात यह है कि इस फिल्म के लिए श्रीदेवी ने रजनीकांत से भी ज्यादा फीस चार्ज की थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के लिए जहां रजनीकांत को ₹2000 फीस मिली थी, तो वही श्रीदेवी ने इस फिल्म के लिए ₹5000 लिए थे। यह उस दौर में एक फिल्म के लिए लिए जाने वाली सबसे हाईएस्ट फीस थी।
इस फिल्म के साथ ही श्रीदेवी और रजनीकांत के बीच काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी। इस फिल्म से शुरू हुई रजनीकांत और श्रीदेवी की जोड़ी ने करीब 20 से ज्यादा फिल्मों में एक साथ काम किया। इतना ही नहीं रजनीकांत और श्रीदेवी से एक जुड़ा एक और किस्सा वह भी है, जब फिल्म राणा की शूटिंग के सेट पर रजनीकांत की तबीयत खराब हो गई थी, तो श्रीदेवी ने उनके लिए व्रत रखा था।