कभी अरबों-करोड़ों के मालिक थे ये स्टार्स, फिर कंगाल होकर किसी ने मांगी भीख तो किसी ने की चोरी

जिंदगी कब-किसे कौन सा मुकाम दिखाएगी, यह बात कोई नहीं जानता। कब अर्श पर बैठा इंसान फर्श पर गिर जाए… यह बयां कर पाना मुश्किल है। ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ ऐसे सितारों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने एक दौर में चकाचौंध की दुनिया में अपना सिक्का बुलंदियों के आसमान पर जमाया था, लेकिन उनकी जिंदगी का आलम कुछ ऐसा रहा कि उनके आखिरी वक्त में ना ही उनके पास रिश्ते थे और ना हीं पैसे… तंगहाली में उनकी मौत गुमनामी के नाम रही।

ए. के. हंगल

ए. के. हंगल

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार ए. के. हंगल ने अपने अभिनय से हर किसी को अपना मुरीद बनाया था। फिल्म शोले में उनकी एक्टिंग को आज भी लोग याद करते हैं। अपने करियर में उन्होंने कई हिट फिल्में दी, लेकिन अपने अंतिम समय में उनके पास इलाज के लिए भी पैसे नहीं बचे थे। ऐसे में अपने आखिरी दिनों में अपने इलाज के लिए उन्होंने अमिताभ बच्चन से 20 लाख रुपए की मदद ली थी, लेकिन इसके बावजूद भी वह नहीं बचे और तंगहाली में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

Meena Kumari

मीना कुमारी

बॉलीवुड इंडस्ट्री में मीना कुमारी को ट्रेजडी क्वीन कहा जाता था। मीना कुमारी का असल नाम महजबीन था। उन्होंने अपने करियर में जितनी भी फिल्मों में काम किया वे सभी सुपरहिट रही, लेकिन इसके बावजूद भी मीना कुमारी का आखिरी सफर कई मुश्किलों से गुजरा। मीना कुमारी फिल्म पाकीजा की रिलीज के 3 हफ्ते बाद बीमार पड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें लंबा इलाज कराना पड़ा और वह कोमे में चली गई। कोमें में जाने के महज 2 दिन बाद 31 मार्च 1972 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। मीना कुमारी ने 38 साल की उम्र में ही दुनिया को छोड़ दिया था। यह बात बेहद कम लोग जानते हैं कि इंडस्ट्री की टॉप अदाकारा मीना कुमारी के पास उनके आखिरी समय में इलाज के लिए पैसे नहीं बचे थे।

bhagavaan daada

भगवान दादा

फिल्म अलबेला के गीत शोला जो भड़के से मशहूर हुए भगवान दादा ने अपने अभिनय से हर किसी को अपना मुरीद बना दिया था। मूक सिनेमा के दौर में उन्होंने क्रिमिनल से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था। भगवान दादा को लेकर कहा जाता था कि उन्हें स्टार्स को अपने इशारों पर नचाने में महारत हासिल थी, लेकिन एक बार भगवान दादा के करियर में ठोकर लगी तो उसके बाद वह कभी संभल नहीं पाए और हालात इस तरह खराब हो गए कि उन्हें दो वक्त की रोटी के लिए चरित्र भूमिकाएं तक निभानी पड़ी।

कहा जाता है कि एक दौर में जुहू बीच के ठीक सामने 25 कमरे वाले बंगले में रहने वाले 7 गाड़ियों के मालिक भगवान दादा दो कमरे की चाल में रहने को मजबूर हो गए थे। भगवान दादा ने अपने जिंदगी के आखिरी सफर में काफी मुश्किलों का सामना किया।

vimmy

विम्मी

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ कलाकार ऐसे भी रहे जिन्होंने कामयाबी के स्वाद को जितनी तेजी से चखा, उनका करियर भी उतनी ही जल्दी खत्म हो गया। इस लिस्ट में विम्मी का नाम टॉप पर रहता है। अपनी पहली फिल्म हमराज से उन्हें इतनी पॉपुलरिटी मिली कि हर कोई उन्हें पहचानने लगा। सुनील दत्त के साथ की गई उनकी फिल्म के गाने भी लोगों की जुबान पर चढ़ गए, लेकिन इसके अलावा उनकी वैवाहिक जिंदगी काफी परेशानियों से भरी रही और हालात इस कदर खराब हो गए थे कि उन्हें नशे की लत लग गई थी। नशे की लत लगने के बाद विम्मी की हालत लगातार खराब हो गई और उनका लीवर भी कमजोर हो गया। लीवर की बीमारी के चलते ही 22 अगस्त 1977 को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

Geeta Kapoor

गीता कपूर

पाक़ीज़ा फिल्म से हर किसी के दिलो-दिमाग पर छा जाने वाली गीता कपूर का निधन 26 मई 2018 को हुआ था। गीता का आखिरी सफर काफी मुश्किलों से गुजरा था। कहा जाता है कि उनके अंतिम दिनों में उनके बच्चों ने भी उनका साथ छोड़ दिया था। गीता कपूर का कोरियोग्राफर बेटा उन्हें बीमारी की हालत में अस्पताल में ही छोड़कर भाग गया था। इसके बाद अशोक पंडित और बॉलीवुड इंडस्ट्री के दूसरे कलाकारों ने गीता कपूर के इलाज का खर्च उठाया था। तंगहाली में ही गीता कपूर ने दुनिया को अलविदा कह दिया था।

Parveen Babi

परवीन बॉबी

बॉलीवुड इंडस्ट्री में परवीन बॉबी का नाम टॉप अदाकारा के तौर पर गिना जाता था। 20 जनवरी 2005 को 55 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह देने वाली परवीन बॉबी ने अपनी जिंदगी में बॉलीवुड इंडस्ट्री में जितना नाम कमाया, उतना ही उनका नाम विवादों में भी घिरा। परवीन बॉबी का निधन होने के 2 दिन बाद 22 जनवरी 2005 को उनका शरीर उनके मुंबई के एक फ्लैट में ही मिला था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक परवीन बॉबी की डेड बॉडी तीन दिनों तक घर में ही सड़ती रही थी।

परवीन बॉबी अपने आखिरी दिनों में सिजोफ्रेनिया नाम की बीमारी से जूझ रही थी। यह एक कैसी बीमारी है, जिसके ठीक होने की संभावना लगभग ना के बराबर होती है। इसके अलावा परवीन बॉबी डायबिटीज और गैंगरीन से भी पीड़ित थी। परवीन बॉबी के किडनी के साथ-साथ शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। परवीन बॉबी की मौत आज भी लोगों के लिए सवाल बनी हुई है।

Bharat Bhushan

भारत भूषण

बॉलीवुड जगत में भारत भूषण का नाम हमेशा बुलंदियों पर रहा। उन्होंने कालिदास, कबीर,, तानसेन बैजू बावरा, मिर्जा गालिब जैसी कई ऐतिहासिक फिल्मों में दमदार किरदार निभाए, लेकिन जब उन्होंने बतौर प्रड्यूसर हिंदी सिनेमा जगत में अपने करियर की शुरुआत की तो उनके खराब दिन शुरु हो गए। बतौर प्रड्यूसर उनकी शुरुआती दो फिल्में बरसात की रात और बसंत बहार फ्लॉप रही। कहा जाता है कि भारत भूषण को उनके भाई रमेश भूषण ने दो फिल्में फ्लॉप होने के बाद भी और फिल्में बनाने के लिए प्रेरित किया, लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और उनकी बाकी फिल्मे भी फ्लॉप साबित हुई। जिसके चलते वह कर्ज में डूब गए। भारत भूषण ने जब दुनिया को अलविदा कहा तो वह आर्थिक तंगहाली से जूझ रहे थे।

Mahesh Anand

महेश आनंद

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर विलेन के तौर पर मशहूर महेश आनंद का जीवन भी जहां इंडस्ट्री की दुनिया में काफी चकाचौंध भरा रहा, तो वही अपने अंतिम दिनों में वह आर्थिक तंगहाली से जूझ रहे थे। जब उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा तो उनके पास अपने इलाज के लिए भी पैसे नहीं थे।

Mithali Sharma

मिताली शर्मा

एक दौर में भोजपुरी इंडस्ट्री में काम करने वाली एक्ट्रेस मिताली शर्मा को एक बार ओशिवारा पुलिस ने कार की खिड़की तोड़ते हुए पकड़ा था। मिताली शर्मा दिल्ली की रहने वाली थी और वह अपने घर से भागकर बॉलीवुड में करियर बनाने आई थी। ऐसे में उनके माता-पिता ने उनके इस फैसले के बाद उनसे सभी रिश्ते तोड़ लिए थे। चकाचौंध की दुनिया में काम करने मिताली मुंबई तो आ गई, लेकिन उन्हें बॉलीवुड में काम नहीं मिला।

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में थोड़ा बहुत काम मिला, लेकिन वहां भी उनका सिक्का कुछ खास नहीं चला। ऐसे में मिताली शर्मा काम ना मिलने के बाद डिप्रेशन में आ गई और पैसों के लिए सड़कों पर भीख भी मांगने लगी। इतना ही नहीं उन्होंने चोरी करना भी शुरू कर दिया था। वह मुंबई की सड़कों पर भटकती रहती थी, जिसके बाद उन्हें मानसिक अस्पताल में एडमिट कराया गया था।

Kavita Tiwari