Thursday, November 30, 2023

इन पंजाबी स्टार्स के सामने फीके है बॉलीवुड के सितारे, काफिला मे शामिल करोड़ों की कारें

हाल ही में संसद में पारित कृषि संबंधी विधेयकों का विरोध कर रहे किसानों के समर्थन में पंजाबी सिंगर और रैपर Diljit Dosanjh, गुरु रंधावा, बादशाह, Yo Yo Honey Singh, Gippy Gerwal, हरभजन मान (Harbhajan Mann) , सिद्धू मूसेवाला और रंजीत बावा सहित कई पंजाबी गायक (Punjabi singers) और अभिनेता सामने आए। मूसेवाला ने मनसा में विरोध प्रदर्शन किया, जबकि हरभजन मान और रंजीत बावा नाभा में विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।  हम बात कर रहे हैं उन पंजाबी सिंगर की जिनके पास करोड़ों की लग्जरी गाड़ियां है और सड़कों पर दौड़ते हैं.

Yo Yo Honey Singh

देश के सबसे पुराने पंजाबी रैपर्स में से एक यो यो हनी सिंह के पास महंगी गाड़ियों का कलेक्शन है. हनी सिंह के पास कई महंगी गाड़ियां हैं जैसे Audi R8 V10 Plus, Jaguar XJL Supercharged, Audi Q7, Rolls Royce Phantom Series II और BMW 5-Series 520d. मगर सबसे ख़ास है Porsche Cayenne जिससे वो सबसे अधिक ट्रैवल करते हैं. इस गाड़ी की क़ीमत 1.19 करोड़ रुपये है.

Badshah-Rolls Royce Wraith-

 
whatsapp channel

 उनके कपड़ों से लेकर उनके जूतों तक, बादशाह को महंगी सभी चीजें पसंद हैं और इसलिए बादशाह भी उन भारतीय हस्तियों में से एक हैं, जो एक रोल्स रॉयस के मालिक हैं जिसकी कीमत 6.4 करोड़ रुपये बताई जाती है.

Diljit Dosanjh- Porsche Panamera-

 दिलजीत दोसांझ एक ऐसे सिंगर हैं जिनके हर म्यूजिक वीडियो में एक फैंसी कार है. हालांकि, 2013 में, दिलजीत ने एक पोस्ट के जरिए फैंस को बताया था कि उन्होंने एक पोर्श पनामेरा खरीदी है. आज जिसकी कीमत 1.74 से 2.26 करोड़ के बीच की है. वैसे इसके अलावा दिलजीत लेम्बोर्गिंस, मस्टैंग के साथ भी स्पॉट किए जाते हैं.

google news

Guru Randhwawa

रंधावा ने इंस्टाग्राम पर हाल ही बताया था कि Mercedes C Class उनकी पहली लग्ज़री कार थी. मगर इस समय उनकी गाड़ियों के कलेक्शन में सबसे चमचमाता नाम Lamborghini Gallardo का है, जिसकी तक़रीबन क़ीमत 3.06 करोड़ रुपये है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles