‘शोला और शबनम’ की गुड्डी मारुति इन दिनों कहां है? कैसी गुजर रही है जिंदगी

80 के दशक में अपने कॉमेडी अंदाज से हर किसी को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देने वाली गुड्डी मारुति (Guddi Maruti Aka Tuntun) एक जमाने में इंडस्ट्री की फेमस अदाकाराओं में से एक है। मनोरंजन जगत में जब ग्लैमरस दिखने वाली अभिनेत्रियों और मॉडल्स का जलवा हुआ करता था, उस समय में गुड्डी मारुति अपने भारी भरकम शरीर के साथ लोगों की यह धारणा ना सिर्फ तोड़ती नजर आती थी, बल्कि अपने कॉमेडी अंदाज से हर किसी के दिलों दिमाग पर भी छा गई थी।

Guddi Maruti Aka Tuntun

अपने अभिनय के सफर में गुड्डी मारुति ने अपनी पहचान अपने दम पर खड़ी की थी। ऐसे में आज गुड्डी मारुति कहां है, जिन्होंने एक समय पर बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक दर्शकों को अपने अभिनय से बांध रखा था।

Guddi Maruti Aka Tuntun

कौन है गुड्डी मारुती?

गुड्डी मारुति का जन्म 4 अप्रैल 1961 को मुंबई में हुआ था। गुड्डी मारुति का असली नाम ताहिरा परब है। लोग प्यार से उन्हें गुड्डी नाम से पुकारते थे। ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनका नाम भी गुड्डी मारुति के नाम से ही पड़ गया। बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर मनमोहन देसाई ने ही उन्हें ऑनस्क्रीन यह नाम दिया था। इस नाम से ही इंडस्ट्री में उनको पहचान मिली। गुड्डी मारुति के पिता मारुति राव परब एक मशहूर एक्टर और डायरेक्टर रह चुके हैं।

Guddi Maruti Aka Tuntun

जब गुड्डी मारुति पर टूटा दुखों का पहाड़

गुड्डी मारुति ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी। इस दौरान पहली बार वह 10 साल की उम्र में जान हाजिर फिल्म में नजर आई। इसके बाद अचानक उनके पिता का निधन हो गया और परिवार को संभालने की जिम्मेदारी गुड्डी मारुति पर आ गई। परिवार को संभालने के लिए उन्होंने अपने अभिनय करियर को जारी रखा। हालांकि इस दौरान मोटापे के चलते उन्हें काम मिलने में काफी परेशानी है और लीड रोल तो कभी नहीं मिला।

Guddi Maruti Aka Tuntun

100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

गुड्डी मारुति को उनके भारी-भरकम शरीर के चलते कई लोग उन्हें टुनटुन नाम से भी जानते हैं। अपनी जिंदगी में गुड्डी मारुति ने कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन उन्होंने अपने हौसलों को हमेशा बुलंद रखा और अपने कॉमेडी किरदार से हमेशा लोगों को हंसाती और गुदगुदाती नजर आई। गुड्डी मारुति ने अपने अभिनय के सफर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। इस दौरान दूल्हे राजा, बीवी नंबर 1, शोला और शबनम, चोर मचाए शोर, राजाजी, नगीना, आग और शोला उनकी सुपर डुपर हिट फिल्में रही।

Guddi Maruti Aka Tuntun

इनमें उनके किरदार को हर किसी ने न सिर्फ पसंद किया, बल्कि आज भी इनकी याद ताजा है। साल 1995 में गुड्डी मारुति सॉरी मेरी लॉरी में नजर आई, हालांकि इसके बाद उन्होंने काफी लंबे समय तक किसी फिल्म में कोई काम नहीं किया। करीब 9 साल के ब्रेक के बाद साल 2015 में फिल्म हम सब उल्लू है में एक बार फिर गुड्डी मारुति अपने किरदार से लोगों को हंसाती नजर आई। इसके बाद आखिरी बार उन्हें साल 2020 में शाहरुख खान के प्रोडक्शन तले संजय मिश्रा की फिल्म कामयाब में देखा गया। इसके बाद से वह लगातार टेलीविजन इंडस्ट्री के सीरियल्स में नजर आ रहे हैं।

Guddi Maruti Aka Tuntun

फिल्मी दुनिया को अलविदा कहते हुए साल 2011 में गुड्डी मारुति ने टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा था। इस दौरान मिसेस कौशिक की पांच बहुएं सीरियल में नजर आई थी। इसके बाद डोली अरमानों की और यह उन दिनों की बात है सहित उन्होंने कई टीवी सीरियल्स किए।

Guddi Maruti Aka Tuntun

गुड्डी मारुति ने फेमस बिजनेसमैन अशोक से शादी की थी और अपने परिवार के साथ वह मुंबई के बांद्रा में रहती है। गुड्डी मारुति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और कई बार अपनी तस्वीरें शेयर कर फैंस को अपनी मौजूदगी का एहसास कराती हैं।

Kavita Tiwari