क्यो टूट गई थी कादर खान और अमिताभ का दोस्ती, हैरान करने वाली है वजह

Amitabh Bachchan And Kader Khan: अमिताभ बच्चन और कादर खान का याराना बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत फेमस था। कादर खान एक्टिंग और कॉमेडी के अलावा डायलॉग डिलीवरी में भी कितने जबरदस्त थे, यह तो उन्हें चाहने वाले सभी लोग जानते हैं। 70 के दशक में अमिताभ बच्चन की कई सुपरहिट फिल्मों के डायलॉग कादर खान ने अपनी कलम से लिखे थे। इस लिस्ट में सुहाग, मुकद्दर का सिकंदर और अमर-अकबर-एंथनी जैसी कई फिल्में शामिल है, जिसमें कादर खान के लिखे डायलॉग सुपरहिट साबित हुए थे। कादर खान और अमिताभ बच्चन की जोड़ी उन दिनों में काफी फेमस थी, लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया, जब इन दोनों जिगरी यारो के बीच अचानक से दरार आ गई, लेकिन इसके पीछे की वजह सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

Amitabh Bachchan And Kader Khan

सुपरहिट थी अमिताभ बच्चन और कादर खान की जोड़ी

70 के दशक में कादर खान के नाम का हर कोई मुरीद था। कादर खान को ऑलराउंडर कहा जाता था। बात चाहे डायलॉग लिखने की हो या बोलने की… कादर खान हर चीज में परफेक्ट थी। डायलॉग लिखने से लेकर स्क्रिप्ट को मिनटों में कलम से पेज पर उतारने में कादर खान को महारत हासिल थी। इतना ही नहीं कैमरे को संभालने से लेकर एक्टिंग करने तक कादर खान का कोई जवाब नहीं था। ऐसे में जब सभी लोग कादर खान को ऑलराउंडर कहने लगे तो उनके सर पर एक अलग ही घमंड सवार हो गया। ऐसे में कुछ ऐसा ही अमिताभ बच्चन के साथ भी हुआ और यहीं इन दोनों की दोस्ती टूट जाने की वजह भी बना।

Amitabh Bachchan And Kader Khan

दो शब्दों की वजह से टूट गई सालों की दोस्ती

कादर खान ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान अमिताभ बच्चन से अपनी दोस्ती टूट जाने की वजह का खुलासा करते हुए कई चौका देने वाली बातें बताई थी। कादर खान ने अपनी इस इंटरव्यू में बताया कि कैसे एक दौर में इंडस्ट्री में उनकी और अमिताभ की जोड़ी बहुत फेमस थी, लेकिन इस दौरान अमिताभ के गुरूर की कहानी ने सब कुछ खत्म कर दिया। ऑलराउंडर कहे जाने वाले कादर खान ने बताया कि इस दौरान दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि चंद ही मिनटों में दोनों का सालों का रिश्ता खत्म हो गया।

कादर खान ने बताया कि जब अमिताभ ने राजनीति का रुख किया तो उन दोनों के समीकरण बिगड़ने लगे थे। उन्होंने कहा कि- मैं हमेशा उन्हें अमित कहता था, लेकिन एक दिन जब मैंने उन्हें अमित कहा तो उन्हें अच्छा नहीं लगा। दरअसल साउथ के एक निर्माता ने मुझसे पूछा- आप सर जी से मिले? मैंने पूछा- कौन सर जी? तो वह चौक गया और बोला- सर जी तुमको नहीं मालूम?… अमिताभ बच्चन…। मैंने उनसे कहा कि मैं उन्हें अमित कहता हूं, वह दोस्त है। उन्होंने कहा- नहीं आप उन्हें हमेशा सर जी बोलना… अमित नहीं बोलना… अब वह बड़े आदमी है।

इसके बाद कादर खान ने बताया कि अमिताभ उस समय हमारे साथ पास आ रहे थे। मैंने सोचा कि अन्य सभी लोगों की तरह मैं उन्हें सर जी कहूंगा, लेकिन मैंने नहीं किया। उस दिन से मैंने उन्हें कभी नहीं बुलाया और उन्होंने मुझसे कभी बात नहीं की। इसके बाद हमारे रिश्ते में जैसे दरार आ गई। कदर ने कहा कि- क्या कभी कोई अपने दोस्त को, भाई को किसी दूसरे नाम से पुकार सकता है…। ऐसे में उनसे वह पुराने जैसा वास्ता फिर नहीं रहा।

Amitabh Bachchan And Kader Khan

कई फिल्मों में नजर आ चुकी है कादर और अमिताभ की जोड़ी

बात कादर खान और अमिताभ बच्चन की जोड़ी की करें तो बता दे कि दोनों अमर अकबर एंथनी, दो और दो पांच, कालियां, सत्ते पर सत्ता, शहंशाह, कुली, अग्निपथ सहित कई फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं। इस दौरान अमिताभ बच्चन की सक्सेस के पीछे कहीं न कहीं कादर खान की कलम थी।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।