Amitabh Bachchan And Kader Khan: अमिताभ बच्चन और कादर खान का याराना बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत फेमस था। कादर खान एक्टिंग और कॉमेडी के अलावा डायलॉग डिलीवरी में भी कितने जबरदस्त थे, यह तो उन्हें चाहने वाले सभी लोग जानते हैं। 70 के दशक में अमिताभ बच्चन की कई सुपरहिट फिल्मों के डायलॉग कादर खान ने अपनी कलम से लिखे थे। इस लिस्ट में सुहाग, मुकद्दर का सिकंदर और अमर-अकबर-एंथनी जैसी कई फिल्में शामिल है, जिसमें कादर खान के लिखे डायलॉग सुपरहिट साबित हुए थे। कादर खान और अमिताभ बच्चन की जोड़ी उन दिनों में काफी फेमस थी, लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया, जब इन दोनों जिगरी यारो के बीच अचानक से दरार आ गई, लेकिन इसके पीछे की वजह सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

सुपरहिट थी अमिताभ बच्चन और कादर खान की जोड़ी
70 के दशक में कादर खान के नाम का हर कोई मुरीद था। कादर खान को ऑलराउंडर कहा जाता था। बात चाहे डायलॉग लिखने की हो या बोलने की… कादर खान हर चीज में परफेक्ट थी। डायलॉग लिखने से लेकर स्क्रिप्ट को मिनटों में कलम से पेज पर उतारने में कादर खान को महारत हासिल थी। इतना ही नहीं कैमरे को संभालने से लेकर एक्टिंग करने तक कादर खान का कोई जवाब नहीं था। ऐसे में जब सभी लोग कादर खान को ऑलराउंडर कहने लगे तो उनके सर पर एक अलग ही घमंड सवार हो गया। ऐसे में कुछ ऐसा ही अमिताभ बच्चन के साथ भी हुआ और यहीं इन दोनों की दोस्ती टूट जाने की वजह भी बना।

दो शब्दों की वजह से टूट गई सालों की दोस्ती
कादर खान ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान अमिताभ बच्चन से अपनी दोस्ती टूट जाने की वजह का खुलासा करते हुए कई चौका देने वाली बातें बताई थी। कादर खान ने अपनी इस इंटरव्यू में बताया कि कैसे एक दौर में इंडस्ट्री में उनकी और अमिताभ की जोड़ी बहुत फेमस थी, लेकिन इस दौरान अमिताभ के गुरूर की कहानी ने सब कुछ खत्म कर दिया। ऑलराउंडर कहे जाने वाले कादर खान ने बताया कि इस दौरान दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि चंद ही मिनटों में दोनों का सालों का रिश्ता खत्म हो गया।
कादर खान ने बताया कि जब अमिताभ ने राजनीति का रुख किया तो उन दोनों के समीकरण बिगड़ने लगे थे। उन्होंने कहा कि- मैं हमेशा उन्हें अमित कहता था, लेकिन एक दिन जब मैंने उन्हें अमित कहा तो उन्हें अच्छा नहीं लगा। दरअसल साउथ के एक निर्माता ने मुझसे पूछा- आप सर जी से मिले? मैंने पूछा- कौन सर जी? तो वह चौक गया और बोला- सर जी तुमको नहीं मालूम?… अमिताभ बच्चन…। मैंने उनसे कहा कि मैं उन्हें अमित कहता हूं, वह दोस्त है। उन्होंने कहा- नहीं आप उन्हें हमेशा सर जी बोलना… अमित नहीं बोलना… अब वह बड़े आदमी है।
इसके बाद कादर खान ने बताया कि अमिताभ उस समय हमारे साथ पास आ रहे थे। मैंने सोचा कि अन्य सभी लोगों की तरह मैं उन्हें सर जी कहूंगा, लेकिन मैंने नहीं किया। उस दिन से मैंने उन्हें कभी नहीं बुलाया और उन्होंने मुझसे कभी बात नहीं की। इसके बाद हमारे रिश्ते में जैसे दरार आ गई। कदर ने कहा कि- क्या कभी कोई अपने दोस्त को, भाई को किसी दूसरे नाम से पुकार सकता है…। ऐसे में उनसे वह पुराने जैसा वास्ता फिर नहीं रहा।

कई फिल्मों में नजर आ चुकी है कादर और अमिताभ की जोड़ी
बात कादर खान और अमिताभ बच्चन की जोड़ी की करें तो बता दे कि दोनों अमर अकबर एंथनी, दो और दो पांच, कालियां, सत्ते पर सत्ता, शहंशाह, कुली, अग्निपथ सहित कई फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं। इस दौरान अमिताभ बच्चन की सक्सेस के पीछे कहीं न कहीं कादर खान की कलम थी।