23 साल बाद अजय देवगन ने किया बड़ा खुलासा, बताया- आखिर क्यों की थी काजोल से शादी?

अजय देवगन और काजोल (Ajay Devgan And Kajol) को बॉलीवुड इंडस्ट्री का बेस्ट पावर कपल कहा जाता है। इसके अलावा इस जोड़ी के कई और टाइटल भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में मशहूर है। अजय और काजोल की शादी को 23 साल (Ajay Devgan And Kajol Marriage) हो चुके हैं, लेकिन आज भी दोनों जब भी एक साथ नजर आते हैं। दोनों के बीच की बॉन्डिंग किसी न्यू कपल की तरह नजर आती है। वही हाल ही में एक टॉक शो के दौरान अजय देवगन (Ajay Devgan) से जब पूछा गया कि- उन्होंने काजल (Kajol) से शादी का फैसला क्यों किया? इसके जवाब में अजय ने कुछ ऐसा कहा,  जिसने इस सबका दिल जीत लिया।

Ajay Devgan And Kajol

नई फिल्म के प्रमोशन में बिजी है अजय

अजय देवगन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म रनवे 34 को लेकर खासा व्यस्त है। बता दे ये फिल्म 29 अप्रैल यानी शुक्रवार को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के प्रमोशन को लेकर अजय देवगन बहुत ज्यादा बिजी चल रहे हैं। फिल्म को प्रमोट करने के दौरान अजय देवगन कई मजेदार किस्से का जिक्र भी कर रहे हैं।

Ajay Devgan And Kajol

अजय ने बताया क्यो की काजोल से शादी

इस कड़ी में अजय देवगन अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए जब एक टॉक शो में पहुंचे, तो उनसे यह पूछा गया कि- उन्होंने काजोल से शादी का फैसला क्यों किया? जिसके जवाब में अजय देवगन ने कहा कि- वह बहुत अच्छी तरह घुल मिल जाती है और बिना प्रपोज किए हम एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे। यही वजह थी कि हमने शादी करने का मन बना लिया था।

Ajay Devgan And Kajol

अजय देवगन ने आगे कहा- मैं वास्तव में नहीं जानता, हम मिले…हमारा साथ बहुत अच्छा रहा… हम एक-दूसरे को बिना प्रपोज किए ही देखना शुरू कर दिया और फिर यह ठान लिया कि हम शादी कर लेंगे। हम दोनों के सोचने का तरीका भी एक जैसा है। हमारे मॉडल एक जैसे लगते हैं, तो यह ऐसे ही आगे बढ़ता चला गया।

Ajay Devgan And Kajol

अजय ने दिया सफल शादी मंत्र

इसके बाद अजय देवगन ने कहां दूसरे शादियों की तरह हमारी जिंदगी में भी कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन उन परेशानियों को दरकिनार कर हमने एक साथ काम करना रहना सीख लिया है। हम उन असहमतियों को मैनेज करना सीख गए हैं और समझ गए हैं कि दो दिमाग एक जैसे नहीं हो सकते। ऐसे में हम इस पर चर्चा करते हैं कि यह कैसे काम कर सकता है। हमें अपने अहंकार से नहीं चिपकना चाहिए और बस माफी मांग लेनी चाहिए, जिससे यह खत्म हो जाए।

Kavita Tiwari