Jaya Bhaduri Rita Bhaduri Relation: फिल्मी पर्दे की दुनिया पर अलग-अलग किरदार निभाने वाले सभी हीरो-हीरोइन की निजी जिंदगी में भी हर दिन कई अलग-अलग उतार-चढ़ाव आते हैं और कई ऐसे नाम आते हैं जिनके साथ उनका रिश्ता हमेशा खबरों के गलियारों में छाया रहता है। इस लिस्ट में एक नाम टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रीता भादुड़ी और अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन का भी है। दरअसल जया बच्चन का शादी से पहले नाम जया भादुड़ी था।
भादुड़ी सरनेम होने की वजह से लोग दोनों को बहने समझते थे। इतना ही नहीं रीता भादुड़ी को अमिताभ बच्चन की साली के तौर पर भी जाना जाने लगा था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रीता भादुड़ी जया बच्चन संग बहन का रिश्ता सुनते ही भड़क जाती थी। क्या थी इसकी वजह आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।
क्या बहने हैं जया भादुड़ी और रिता भादुड़ी?
रीता भादुड़ी टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री है। उन्होंने कई टीवी सीरियल और 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। तो वही जया बच्चन भी बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक है, जहां एक ओर रीता भादुड़ी हमेशा सपोर्टिंग एक्ट्रेस के रोल में नजर आई, तो वही जया बच्चन ने हमेशा लीड किरदार ही निभाया। रीता भादुड़ी का नाम हमेशा बॉलीवुड इंडस्ट्री के नामचीन परिवार बच्चन परिवार के साथ जोड़ा जाता था और इसकी वजह थी उनका सरनेम, जो भादुड़ी था। यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि जया बच्चन का नाम शादी से पहले जया भादुड़ी था। दोनों के सरनेम एक थे और यही वजह थी कि लोग रीता भादुड़ी और जया भादुड़ी को बहन समझ बैठते थे।
क्या आप जया की बहन है…सुनते ही भड़क गई थी रीता भादुड़ी
जया भादुड़ी और रीता भादुड़ी का सरनेम एक था, इसलिए लोग दोनों को बहने और रीता को अमिताभ बच्चन की साली समझ बैठेते थे। ऐसे में अभिनेत्री ने एक बार खुद ही इस मुद्दे पर खुलकर बात की थी और अपने एक इंटरव्यू में साफ शब्दों में कहा था- जब मैं पिछली बार जयपुर आई थी, तो मुझसे किसी ने पूछा- क्या आप जया भादुड़ी की बहन है? यह सुनकर मुझे बहुत ज्यादा गुस्सा आया था। मुझे इंडस्ट्री में जाने कितने साल हो गए हैं, लेकिन अब तक लोगों को यह समझ नहीं आया है कि हम दोनों का कोई कनेक्शन नहीं है। लोग मुझे अक्सर जया की बहन समझने की गलती कर बैठते हैं… लेकिन कोई बात नहीं, अब मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
मालूम हो कि रीता भादुड़ी ने अपनी जिंदगी के आखिरी समय तक काम किया। अपने आखिरी दिनों में वह सीरियल निमकी मुखिया में नजर आई थी। सीरियल में काम करने के दौरान ही वह बीमार चल रही थी और आखिरकार किडनी की गंभीर बीमारी से जूझते हुए उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024