Raveena Tandon And Anil Thadani: रवीना टंडन 90 के दशक की बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में से एक है। उस दौर में रवीना टंडन और अक्षय कुमार की जोड़ी इंडस्ट्री की सुपरहिट जोड़ियों में से एक थी। लोग दोनों को ऑन स्क्रीन रोमांस करते देखना बेहद पसंद करते थे। हालांकि दोनों के ऑफस्क्रीन रोमांस ने भी उन दिनों काफी लाइमलाइट बटोरी थी, लेकिन इसके बावजूद भी दोनों का रिश्ता शादी के मंडप तक नहीं पहुंचा। वही ब्रेकअप के बाद जहां रवीना टंडन लाइमलाइट की दुनिया से दूर हो गई। इसके बाद उन्होंने प्रोडक्शन में काम करना शुरु कर दिया। इसी दौरान उनकी मुलाकात बिजनेसमैन अनिल थड़ानी से हुई।

शादीशुदा अनिल थड़ानी से प्यार कर बैठी रविना टंडन
अनिल थड़ानी फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन का काम करते थे। ऐसे में रवीना और अनिल की मुलाकाते बढ़ने लगी। बढ़ती मुलाकातों के साथ दोनों करीब आ गए। जहां एक ओर रवीना टंडन एक सच्चे प्यार की तलाश कर रही थी, तो वही अनिल थड़ानी पहले से शादीशुदा थे। हालांकि पत्नी नताशा सिप्पी के साथ उनकी लंबे समय से तकरार चल रही थी। नताशा फिल्म मेकर्स रोमू सिप्पी की बेटी थी। अनिल की जिंदगी में रवीना के साथ बढ़ती नजदीकियां उनके और नताशा के बीच के तलाक की वजह बन गई।

जब पार्टी में सौतन पर रविना टंडन ने फेंक दिया जूस
तलाक के बाद अनिल थड़ानी ने साल 2003 में रवीना से सगाई कर ली और फरवरी 2004 में दोनों ने शादी की। दोनों शादी शुदा जिंदगी में मस्त हो गए, लेकिन इस दौरान एक दिन अचानक पार्टी में रवीना टंडन की मुलाकात अनिल थड़ानी की पूर्व पत्नी नताशा से हो गई। पार्टी में ही दोनों ने लड़ना शुरू कर दिया। बता दें यह पार्टी रितेश सिद्धवानी की न्यू ईयर पार्टी थी। इस पार्टी में रवीना के साथ अनिल भी पहुंचे थे, तो वहीं दूसरी ओर नताशा भी अपने दोस्तों के साथ पार्टी में शामिल हुई थी।
इस पार्टी में मचे हाई वोल्टेज ड्रामे की खबरें उन दिनों खासा सुर्खियों में रही थी। नताशा सिप्पी और अनिल थड़ानी पार्टी में नजदीक आने लगे थे और यह सब देखकर रवीना टंडन का पारा पड़ गया था। बात इस हद तक बिगड़ गई कि रवीना टंडन ने नताशा पर जूस का गिलास तक फेंक दिया। इसके बाद नताशा का कहना था कि रवीना की वजह से ही अनिल और उनके बीच दूरियां आई थी। इस लड़ाई के बाद रवीना टंडन ने मीडिया को एक इंटरव्यू भी दिया और इस घटना के बारे में खुलकर बात भी की।

बात में हंगामे को लेकर रवीना ने दी सफाई
इस हंगामे को लेकर रवीना ने अपने एक इंटरव्यू में बताया- “इस पार्टी में जो कुछ हुआ मुझे उस बात का कोई अफसोस नहीं है… मेरे पति अनिल भगवान और मेरे पिता के बाद सबसे साफ-सुथरे इंसान है। मैं किसी को भी उन पर आक्षेप नहीं लगाने दूंगी… उनका कोई भी अपमान, मेरा अपमान है… कोई भी मेरे परिवार को बदनाम नहीं कर सकता।”

वही इस हंगामे पर नताशा सिप्पी ने भी बात की और अपने एक इंटरव्यू में कहा कि- मैं रितेश सिद्धवानी के घर नए साल की पार्टी में दोस्तों के साथ गई थी। इस दौरान अपने पति के साथ मुझे देखकर रवीना टंडन इनसिक्योर हो गई थी और इसके बाद उन्होंने मुझ पर जूस का एक गिलास फेंक दिया। हंगामा बढ़ने के बाद मैं वहां से बाहर चली गई… वह चिल्लाती रही, बाद में मुझे इस बात का एहसास हुआ कि मेरी उंगली में चोट लग गई है और खून बह रहा है, क्योंकि वह ग्लास कांच का था और उससे मेरी उंगली कट गई थी।