संजय दत्त (Sanjay Dutt) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म केजीएफ-2 (KGF-2) को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दे केजीएफ 2 गुरुवार को बैसाखी के दिन कन्नड़, तमिल और हिंदी में रिलीज (KGF-2 Release Date) होगी। इस फिल्म में संजय दत्त खलनायक अधीरा की भूमिका निभाते नजर आएंगे। बता दे फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt Movie) का रोल नायक के खलनायक से भी ज्यादा खतरनाक खलनायक के तौर पर दिखाई देगा।
ये पहली बार नहीं है जब संजय दत्त नेगेटिव रोल में नजर आ रहे हैं, बल्कि इससे पहले भी वह सुभाष भाई की फिल्म खलनायक में नेगेटिव किरदार निभा चुके हैं। खलनायक के अलावा वास्तव, मुसाफिर, अग्निपथ, पानीपत जैसी कई फिल्मों में भी संजय दत्त ने नेगेटिव किरदार निभाए हैं।
फिल्मों में तो संजय दत्त कई बार नेगेटिव रोल में नजर आ चुके हैं, लेकिन उनका असल जिंदगी में उनका खलनायक किरदार बॉलीवुड के दबंग भाईजान सलमान खान (Salman Khan) ने देखा है। क्या है सलमान खान और संजय दत्त (Sanjay Dut And Salman Khan) के बीच का यह दिलचस्प किस्सा, आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।
जब आधी रात पहुंचे सलमान के घर
संजय दत्त और सलमान खान के बीच बेहद खास और खूबसूरत बॉन्डिंग है। दोनों एक-दूसरे को बहुत मानते हैं। दोनों कई फिल्मों में भी एक साथ नजर आ चुके हैं। दोनों के रिश्ते के अलावा दोनों के परिवारों के बीच भी खासा करीबी रिश्ता है, लेकिन एक दौर ऐसा भी रहा है जब सलमान खान अपने गुस्से को लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में खासा चर्चा में रहते थे।
ऐसे में एक बार सलमान खान ने अपनी दबंगई संजय दत्त के भी कुछ करीबियों पर दिखाई थी। वही जब संजय दत्त को इस बात का पता चला तो वह भड़क गए और सलमान खान को मारने उनके घर आधी रात पहुंच गए। उन दिनों संजय का ये वाक्या खासा सुर्खियों में रहा था।