बॉलीवुड के कॉमेडी किंग (Bollywood Comedy King) कहे जाने वाले राजपाल यादव (Rajpal Yadav) की जिंदगी का सफर कई उतार-चढ़ाव से होकर गुजरा है, लेकिन इन सब के बावजूद जब भी वह सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएो तो उन्होंने हर किसी को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया। राजपाल यादव पर राज कपूर का यह डायलॉग एकदम फिट बैठता है… द शो मस्ट गो ऑन… आज हम आपको राजपाल यादव की बड़ी बेटी (Rajpal Yadav Daughet) के बारे में बताते हैं। राजपाल यादव की बड़ी बेटी ज्योति यादव (Rajpal Yadav Daughter Jyoti Yadav) ने 19 नवंबर को शादी (Rajpal Yadav Daughter Jyoti Yadav Wedding) कर ली थी। उनकी शादी राजपाल यादव के पैतृक गांव कुंडा उत्तर प्रदेश में हुई थी।
गैंड रही राजपाल की बेटी की शादी
राजपाल यादव की बेटी की शादी बेहद ग्रैंड रही थी। 13 नवंबर से शुरू हुई उनकी शादी की रस्में 19 नवंबर तक जबरदस्त धमाल के साथ जारी रही। इस शादी में बॉलीवुड जगत के कई बड़े दिग्गजों ने शिरकत की थी। यह बात सभी जानते हैं कि राजपाल यादव अपनी पर्सनल लाइफ को अपनी प्रोफेशनल लाइफ से दूर रखना ही पसंद करते हैं। राजपाल यादव अपनी पर्सनल जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रखते हैं। यही वजह है कि राजपाल यादव के फैमिली मेंबर्स को भी बेहद कम ही कैमरे के सामने देखा गया है।
कैशियर हैं राजपाल यादव के दामाद
राजपाल यादव की बेटी ज्योति यादव की शादी आगरा के रहने वाले संदीप यादव से हुई है। संदीप यादव आगरा के एक सरकारी सहकारी बैंक में कैशियर की जॉब करते हैं। राजपाल यादव की बेटी ज्योति यादव की शादी की कुछ चुनिंदा तस्वीरें ही सोशल मीडिया पर नजर आई थी, जिसमें ज्योति रेड एंड गोल्डन कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थी, तो वहीं संदीप रेड कलर की शेरवानी में परफेक्ट दूल्हे लग रहे थे।
पहली पत्नी की बेटी है ज्योति यादव
राजपाल यादव की बेटी ज्योति यादव उनकी सबसे बड़ी बेटी है। बता दे राजपाल यादव ने दो शादी की थी। ज्योति यादव राजपाल यादव की पहली पत्नी करुणा की बेटी है। दरअसल राजपाल यादव की पहली पत्नी करुणा अब इस दुनिया में नहीं है, ज्योति के जन्म के कुछ समय बाद ही उनकी मां का देहांत हो गया था। मां के निधन के बाद ज्योति करीब 15 साल तक कुंडा में ही रही, लेकिन पिछले 5 सालों से वह अपने पिता राजपाल यादव के साथ मुंबई में रह रही थी।
राजपाल यादव ने 10 जून 2003 को दूसरी शादी खुद से 9 साल छोटी राधा से की थी। यह एक लव मैरिज थी। मालूम हो कि राजपाल यादव और राधा की भी एक बेटी है, जिसका नाम हनी है।