भारतीय संस्कृति के मुताबिक जब दो लोगों की शादी होती है, तो यह रिश्ता सिर्फ दो लोगों के बीच ही नहीं बल्कि दो परिवारों के बीच बनता है। ऐसे में एक रिश्ता ननद भाभी का भी होता है, जिसे लेकर अक्सर कहा जाता है कि यह रिश्ता काफी नोकझोंक से भरा होता है, लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी ननद भाभी जोड़ियों (Best Bhabhi-nanad In Bolywood) से मिलाएंगे जिनके बीच बहनों जैसा प्यार दिखता है। बॉलीवुड की इन बेस्ट भाभी-ननद की जोड़ी में करीना कपूर खान(Kareena Kapoor Khan)-सोहा अली खान(Soha Ali Khan) से लेकर शिल्पा शेट्टी कुंद्रा(Shilpa Shetty)-रानी कुंद्रा (Rani Kundra) तक का नाम शामिल है।

करीना कपूर खान और सोहा अली खान
करीना कपूर खान और सोहा अली खान की जोड़ी बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे फेमस जोड़ियों में से एक है। दोनों अक्सर कई खास इवेंट में एक साथ मस्ती करती नजर आती है। वहीं फैमिली फंक्शंस के दौरान भी दोनों की मस्ती की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड का हिस्सा रहती है।

मलाइका अरोड़ा और अर्पिता खान
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने भले ही अरबाज खान (Arbaaz Khan) से अपना रिश्ता खत्म कर लिया हो, लेकिन मलाइका आज भी अपनी ननद अर्पिता खान (Arpita Khan) की काफी करीबी और अच्छी दोस्त है। दोनों को अक्सर एक साथ पार्टी करते या इवेंट में देखा जाता है। दोनों की कई प्यार भरी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी ट्रेन करती है।

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और रानी
शिल्पा शेट्टी ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की है। शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के परिवार के बीच बेहद खास और खूबसूरत रिलेशन है। शिल्पा कई खास मौके पर अपनी ननद रानी कुंद्रा के साथ बेहद खूबसूरत अंदाज में मस्ती करती नजर आती हैं।

रानी मुखर्जी और ज्योति मुखर्जी
बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukharjee) अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट की दुनिया से दूर रखना ही पसंद करती है। रानी मुखर्जी अपनी भाभी ज्योति मुखर्जी के बेहद करीब है और दोनों की बॉन्डिग की तस्वीरें सोशल मीडिया के टॉप टेन का हिस्सा भी बन चुकी है।

नीतू सिंह और सीमा जैन
बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू सिंह (Neetu Singh) अपने परिवार के साथ मस्ती भरे पलों को अक्सर सोशल मीडिया के जरिए साझा करती है, जिनमें से कई तस्वीरें उनकी ननंद रीमा जैन (Rime Jain) के साथ थी नजर आती है। तस्वीरों में साफ झलकता है कि नीतू सिंह और रीमा जैन के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है।