Bollywood Director Aarti Mittal in Prostitution: मुंबई पुलिस ने एक बड़े देह व्यापारी गिरोह का खुलासा किया है। हैरान करने वाली बात यह है कि इस गिरोह को बॉलीवुड डायरेक्टर आरती मित्तल चला रही थी। आरती पर सेक्स रैकेट को चलाने का न सिर्फ आरोप लगा है, बल्कि पुलिस ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 2 मॉडल को भी छुड़वाया है। बता दे पुलिस ने यह पूरी कार्रवाई एक योजना के तहत की, जिसके चलते कास्टिंग डायरेक्टर आरती मित्तल को रंगे हाथ सेक्स रैकेट चलाते हुए पकड़ा गया।
बॉलीवुड डायरेक्टर चला रही थी सेक्स रैकेट
मुंबई पुलिस द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक इस सेक्स रैकेट को बॉलीवुड कास्टिंग डायरेक्टर आरती मित्तल चला रही थी। उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पुलिस ने 2 मॉडल्स को भी मौके से छुड़ाया है। पुलिस ने इसके लिए पूरी प्लानिंग के तहत छापेमारी की। दरअसल मुंबई पुलिस की समाजसेवा ब्रांच के 2 लोग नकली ग्राहक बनकर गए, जहां 2 मॉडल को बचाया गया। इनमें से एक मॉडल को रिहैबिलिटेशन भेज दिया गया है, तो वही दूसरे से पूछताछ जारी है। पुलिस ने इस पूरी घटना को स्पाई कैमरे में रिकॉर्ड भी कर लिया है और आरती ही के खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
मजबूर मॉडल्स को बनाती है अपना शिकार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई पुलिस के सोशल सर्विस ब्रांच ने इस पूरे मामले का खुलासा किया। सबूत के तौर पर घटना स्थल से स्पाई कैमरे के जरिए कई वीडियो भी बनाए गए। आरोपी आरती हरीशचंद्र मित्तल फिल्मों के लिए कास्टिंग डायरेक्टर का काम करती है। वह ओशिवारा स्थित आराधना अपार्टमेंट में रहती है। मुंबई पुलिस द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक वो उन मॉडल्स अपना शिकार बनाती है, जो अलग-अलग प्रोजेक्ट के लिए उससे मिलने आती है और उन्हें पैसों की जरूरत होती है। ऐसे में वह उन्हें देह व्यपार के काम में धकेल देती है। पुलिस का कहना है कि पुलिस इंस्पेक्टर मनोज सुतार को इस मामले में सूचना मिली थी कि आरती मित्तल देह व्यापार का काम कर रही है, जिसके बाद पुलिस ने इस पूरी योजना को बनाते हुए छापेमारी की।
इस दौरान पुलिस ने एक टीम बनाई और पहले एक नकली ग्राहक के रूप में आरती मित्तल से अपने दोस्त के लिए दो लड़कियों की बात की। आरती ने इस के इंतजाम के लिए 60,000 की मांग की, जिसके बाद इंस्पेक्टर मनोज के फोन पर 2 मॉडल्स की तस्वीरें भी भेजी गई और उन्हें बताया गया कि यह मॉडल्स जुहू या गोरेगांव के होटल में आ जाएंगे। इसके लिए दो कमरे बुक किए गए, जहां पर टीम की ओर से दो फर्जी ग्राहक भेजे गए। जब आरती वहां मॉडल्स के साथ पहुंची तो उन्होंने उन्हें कंडोम भी दिए और यह सब कुछ स्पाई कैमरे में कैद हो गया है। मौके से पुलिस ने आरती को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों मॉडल्स को छुड़ा लिया है
खुद मॉडल ने किया डॉयरेक्टर के कारनामों का खुलासा
इनमें से एक को रिहैबिलिटेशन सेंटर भेज दिया गया है, तो वहीं दूसरी मॉडल से पूछताछ जारी है। छापेमारी के बाद रंगे हाथ गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने डिडोशी थाने में इसकी सूचना देने के साथ ही आरती मित्तल के खिलाफ कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करा ली है। पूछताछ के दौरान खुद एक मॉडल ने खुलासा किया है कि आरती उन्हें 15,000 इसके लिए देने का वादा किया था।