Happy Mother’s Day: ये है बॉलीवुड की सुपर सिंगल मॉम; कोई बिना शादी बनीं मां, तो किसी को प्रेगनेंसी में बॉयफ्रेंड ने छोड़ा

Bollywood Single Mothers: ‘मदर्स डे’ के वीक की शुरुआत हो गई है और इसी के साथ सभी ने अपने मां के लिए तोहफे चुनना भी शुरू कर दिया है। ऐसे में आइए हम आपको आज बॉलीवुड इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताते हैं, जो सिंगल अपने बच्चों की न सिर्फ देखभाल करती है, बल्कि उन्हें लग्जरी लाइफ़स्टाइल देने में भी कामयाब रही है। वही इन सितारों के बच्चों ने भी इंडस्ट्री में डेब्यू के साथ धमाल मचाना शुरू कर दिया है। इस लिस्ट में पूजा बेदी, अमृता सिंह, नीना गुप्ता से लेकर सुष्मिता सेन तक का नाम शामिल है।

पूजा बेदी

90 के दशक में बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक रह चुकी पूजा बेदी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। पूजा बेदी ने फरहान फर्नीचरवाला से शादी की थी, लेकिन उनकी यह शादी ज्यादा लंबी नहीं चली। ऐसे में शादी के कुछ समय बाद ही दोनों अलग हो गए। शादी टूट जाने के बाद पूजा बेदी ने सिंगल मदर ही अपने दोनों बच्चे अलाया और अमार की परवरिश की।

सुष्मिता सेन

बॉलीवुड की मोस्ट स्टाइलिश और दमदार अदाकारा के तौर पर अपना नाम इंडस्ट्री में खड़ा कर चुकी सुष्मिता सेन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। हालांकि यह बात अलग है कि सुष्मिता सेन ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरी है। एक्ट्रेस की जिंदगी में आते उतार-चढ़ाव हर दिन खबरों के गलियारों में छाए रहते हैं। बता दे सुष्मिता सेन की दो बेटियां हैं, जिन्हें उन्होंने गोद लिया है। सुष्मिता अपनी दोनों बेटियों रिनी और अलिशा की परवरिश अकेले ही करती हैं।

नीना गुप्ता

70 के दशक से लेकर अब तक बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने दमदार अभिनय का जलवा दिखा रही नीना गुप्ता सिंगल मदर है। उन्होंने अपनी बेटी मसाबा गुप्ता को अकेले ही पाला और बड़ा किया है। मसाबा गुप्ता आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है ।मसाबा को देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में एक फैशन आइकन के तौर पर जाना जाता है। बता दे मसाबा गुप्ता नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड्स की बेटी है। नीना गुप्ता प्रेगनेंसी के बाद विवियन रिचर्ड्स ने उन्हें छोड़ दिया था। ऐसे में नीना गुप्ता ने अकेले ही बेटी को जन्म दिया और अकेले ही बड़ा किया, लेकिन आज उनकी परवरिश दूसरों के लिए एक मिसाल है।

करिश्मा कपूर

बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में एक करिश्मा कपूर ने दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी। हालांकि शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार आने शुरू हो गई और ऐसे में दोनों आपसी रजामंदी से अलग हो गए। करिश्मा ने संजय से तलाक के बाद दूसरी शादी नहीं की। आज वह अकेले ही अपने दोनों बच्चों की परवरिश कर रही है।

अमृता सिंह

सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह उम्र में उनसे 12 साल बड़ी थी। शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों के रिश्ते में अनबन शुरू हो गई थी। ऐसे में अमृता सिंह अपने दोनों बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान को लेकर अलग हो गई। अमृता सिंह ने अपने दोनों बच्चों की परवरिश अकेले ही की है। आलम यह है कि आज उनकी बेटी सारा अली खान किसी पहचान की मोहताज नहीं है। सारा अली खान का नाम इंडस्ट्री की टॉप अदाकाराओं में आता है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।