बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकाराओं में गिनी जाने वाली उर्वशी रौतेला परफेक्शन का दूसरा नाम है। उर्वशी रौतेला हमेशा अपने स्टाइल, लुक और खास अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा और सबसे खूबसूरत अभिनेत्री का खिताब अपने नाम किया।
उर्वशी एक शानदार डांसर होने के साथ-साथ जानदार अदाकारा भी है। अब तक वह कई फिल्मों में बैक टू बैक काम कर चुकी है। उर्वशी रौतेला का वर्क शेड्यूल काफी बिजी रहता है। इसके बावजूद वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपने फैन्स के साथ अपनी निजी जिंदगी को साझा करती है। हाल ही में उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
View this post on Instagram
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और मजेदार कंटेंट के साथ अपने फैंस के मनोरंजन का भी खास ख्याल रखती है। उर्वशी रौतेला ने हाल ही में एक ट्रेंड को फॉलो करते हुए अपने भविष्य के साथी यानी सोलमेट की भविष्यवाणी करने वाले इंस्टाग्राम फिल्टर का उपयोग करते हुए एक पोस्ट किया। उर्वशी रौतेला इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है यही कारण है कि उन्होंने अपने सोलमेट यानी भविष्य के साथी के नाम का पहला अक्षर जानने के लिए इंस्टाग्राम फिल्टर का उपयोग किया और वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि वह बहुत उलझन में है कि भविष्य के साथ ही का वास्तविक पहला प्रारंभिक अक्षर क्या हो सकता है? इस दौरान उन्होंने इसे शेयर करते हुए अपने फैन्स से पूछा क्या वह V, W, Y या K हैं? उर्वशी रौतेला के इस वीडियो पर फैन्स भी जमकर अपना प्यार बरसा रहे हैं और अलग-अलग अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। बता दे हाल-फिलहाल उर्वशी रौतेला इजरायल में मिस यूनिवर्स 2021 को जज करने गई हुई है।