Rekha And Mukesh Agarwal: बॉलीवुड इंडस्ट्री की एवरग्रीन एक्ट्रेस कहीं जाने वाली रेखा अपनी निजी जिंदगी को लेकर हमेशा चर्चाओं में रही हैं। रेखा को लेकर यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने फिल्मी पर्दे से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी में उथल-पुथल देखी है। यही वजह है कि उनकी पर्सनल लाइफ काफी दर्द भरी रही है। अपनी जिंदगी में रेखा को कई बार प्यार हुआ, लेकिन हर बार उनका प्यार अधूरा रह गया। रेखा ने साल 1990 में दिल्ली के मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी, लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद मुकेश ने सुसाइड कर लिया।
इस दौरान रेखा और मुकेश के बीच का रिश्ता इतना ज्यादा बिगड़ गया था कि रेखा अपने पति के अंतिम संस्कार में भी नहीं गई थी। ऐसे में यह हर कोई जानना चाहता है कि आखिर रेखा और मुकेश के बीच ऐसा क्या हुआ था जो रेखा ने आखिरी बार मुकेश का चेहरा भी नहीं देखा?
रेखा और मुकेश अग्रवाल की लव स्टोरी
बॉलीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री रेखा का कैरियर 90 के दशक में आसमान की बुलंदियों पर था और इसी दौरान उन्होंने दिल्ली के मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल संग शादी कर अपनी जिंदगी को एक और नया मोड़ दिया था। शादी से पहले से ही दोनों एक-दूसरे को जानते थे। दरअसल दोनों की मुलाकात एक पार्टी की दौरान हुई और उसके बाद उनकी बातों का सिलसिला प्यार तक पहुंच गया। इसी दौरान 4 मार्च 1990 को मुकेश अग्रवाल ने रेखा को प्रपोज कर दिया। रेखा ने भी शादी के लिए हां कर दी। इसके बाद दोनों ने जुहू के मुक्तेश्वर देवालय मंदिर में सात फेरे लिये।
6 महीनें में ही टूट गई थी रेखा-मुकेश की शादी
शादी के कुछ समय बाद ही रेखा और मुकेश के बीच अनबन शुरू हो गई थी। बात इतनी ज्यादा बिगड़ गई थी कि बिजनेस में हुए घाटे के चलते मुकेश डिप्रेशन में रहने लगा था। ऐसे में दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगी। जहां एक ओर मुकेश रेखा पर फिल्में छोड़ने का दबाव बना रहे थे, तो वही उनका बिज़नेस भी कुछ खास कमाल नहीं चल रहा था। हालातों के साथ-साथ विचारों में आए बदलाव से शादी की गाड़ी पटरी पर नहीं चली और कुछ ही महीनों बाद रिश्ते में खटास आ गई और दोनों अलग हो गए।
शादी के 6 महीने बाद ही रेखा और मुकेश अग्रवाल ने तलाक लेने का फैसला कर लिया था। इस दौरान 26 सितंबर को जब रेखा एक स्टेज शो में परफॉर्म करने के लिए अमेरिका चली गई, तो दिल्ली में मौजूद मुकेश अग्रवाल ने यहां फांसी लगा ली। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2 अक्टूबर 1990 को मुकेश अग्रवाल का शव उनके फार्महाउस में रेखा के दुपट्टे से लटका हुआ मिला था। इस दौरान मुकेश अग्रवाल ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था। इस सुसाइड नोट में उन्होंने अपनी मौत का जिम्मेदार किसी को नहीं बताया था।
रेखा को जायदात से मुकेश ने कर दिया था बेदखल
मुकेश अग्रवाल ने इस दौरान रेखा को सिर्फ अपनी जिंदगी से ही बाहर नहीं किया था, बल्कि उन्हें अपनी जायदाद से भी बेदखल कर दिया था। इस दौरान मुकेश अग्रवाल ने रेखा को लेकर कहा था कि वह एक इंडिपेंडेंट महिला है। वह अपना खर्चा खुद चला सकती हैं। उन्हें मेरे पैसों की कोई जरूरत नहीं है।
मुकेश के अंतिम संस्कार पर नहीं पहुंची थी रेखा
जहां एक ओर मुकेश अग्रवाल ने अपने आत्महत्या के फैसले के पीछे किसी को दोषी नहीं ठहराया था। तो वहीं 90 के दशक में जब उन्होंने आत्महत्या की थी इस दौरान रेखा की फिल्म शेषनाग रिलीज होने वाली थी। लोगों में मुकेश अग्रवाल की आत्महत्या को लेकर गुस्सा इस कदर भड़का हुआ था कि उन्होंने इस फिल्म के पोस्टर्स पर कालिख पोत दी थी और रेखा को पति की हत्यारिन तक कहना शुरू कर दिया था। रेखा इस दौरान इस जिल्लत से इस कदर टूट गई थी कि वह अपने पति के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुई थी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024