बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में से एक अदाकारा रेखा ने अपने दौर में खूब नाम कमाया था। उनकी खूबसूरती के लोग आज भी उतने ही दीवाने हैं जितने की पहले हुआ करते थे। रेखा ने अपनी खूबसूरती और दमदार अभिनय से लोगों का ध्यान अपनी और खींचा और सबकी पसंदीदा एक्ट्रेस बन गई। हालांकि आज हम आपको रेखा नही बल्कि उनकी 6 बहनों के बारे में बताएंगे जिनमे से 1 उनकी अपनी सगी बहन और 5 सौतेली हैं।

बेहद कम लोग ये जानते होंगे कि रेखा के पिता जेमिनी गणेशन साउथ के एक जाने-माने सुपरस्टार थे और उन्होंने अपने जीवन काल में कुल 3 शादियां की थी। जेमिनी की पहली पत्नी अलामेलु से उन्हें 4 बेटियां हुई, दूसरी पत्नी पुष्पावली से उन्हें 2 बेटियां रेखा और राधा हुई और तीसरी पत्नी सावित्री से उन्हें दो बच्चे हुए जिनमे एक बेटी चामुंडेश्वरी और एक बेटा है। 7 भाई बहनों में रेखा की अपने एक सगी बहन हैं और 5 सौतेली। वैसे तो रेखा का कभी भी अपने पिता के साथ कुछ रिश्ता नही रहा मगर अपनी बहनों के रेखा बेहद करीब हैं।
रेवती स्वामीनाथन

रेखा की सबसे बड़ी बहन का नाम रेवती स्वामीनाथन है जो कि अमेरिका में रहती हैं और पेशे से रेडिएशन ऑंकोलॉजिस्ट हैं। बतादें की रेवती लाइमलाइट से बेहद दूर रहना पसंद करती हैं और रेखा के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं।
कमला सेल्वराज

एक्ट्रेस कि दूसरी बहन का नाम कमला सेल्वराज है जो कि रेवती की तरह ही एक मशहूर डॉक्टर हैं। बतादें कि कमला चेन्नई की नामी डॉक्टरों में से एक हैं और वहां खुद का एक जीजी नामक अस्पताल चला रही हैं।
नारायणी गणेश

बात करें अगर रेखा की तीसरी बहन की तो उनका नाम नारायणी गणेश है और उन्होंने पत्रकारिता में अपना करियर बनाया है। जी हां, नारायणी एक पत्रकार हैं और एक लीडिंग अखबार में काम करती हैं।
विजया चामुंडेश्वरी

अदाकारा की चौथी बहन का नाम विजया चामुंडेश्वरी है जो कि पेशे से एक फिजियोथैरेपिस्ट हैं। जिस तरह रेखा ने एक्टिंग में अपना करियर बनाया और सफल रही ठीक उसी तरह उनकी बहनों ने भी अपने फील्ड में सफलता हासिल की है।
राधा

वही बात करें अगर रेखा की अपनी सगी बहन राधा की तो उन्होंने अपनी बहन की तरह ही अभिनय की दुनिया में अपना हाथ आजमाया और साउथ की कई फिल्मों में काम भी किया है। हालांकि उनका करियर रेखा की तरह उतना सफल नही रहा जिसके बाद उन्होंने शादी कर लाइमलाइट से दूरी बना ली। बतादें कि राधा की शादी मॉडल उस्मान शहीद के साथ हुई थी और फ़िलहाल अमेरिका में अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन बीता रही हैं।
जया श्रीधर

जया श्रीधर रेखा की सबसे छोटी बहन हैं और वह इंटर न्यूज नेटवर्क में बतौर हेल्थ एडवाइजर काम करती हैं। बतादें कि रेखा का अपनी छोटी बहन के साथ बेहद गहरी बॉन्डिंग हैं और जया की मदद करने के लिए रेखा हमेशा आगे रहती हैं।