बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन(Raveena Tandon) ने अपनी शादी के 17 सालों बाद बिजनेसमैन पति अनिल थडानी(Anil Thandani) संग अपने शादी के रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा किया। इस दौरान उन्होंने अपने खुलासे ने बताया कि उन्होंने शादी करने से पहले अनिल थडानी के आगे शर्त रखी थी। यह शर्त उनकी गोद ली हुई बेटी पूजा और छाया से जुड़ी हुई थी। याद दिला दें रवीना टंडन जब पहली बार मां बनी थी, उस समय वह महज 21 साल की थी और उन्होंने शादी भी नहीं की थी।
1995 में गोद ली थी दो बेटियां
दरअसल साल 1995 में रवीना टंडन ने दो बच्चियों को आधिकारिक तौर पर गोद लिया था। यह दोनों बच्चियां उनके कजन की बेटियां हैं। जिस वक्त उन्होंने दोनों को गोद लिया उस वक्त पूजा 11 साल और छाया 8 साल की थी। कजिन की मौत के बाद उन्होंने दोनों बेटियों को अपना नाम दिया और आधिकारिक तौर पर गोद लेते हुए मिसाल पेश की। रवीना टंडन के इस कदम की कई बार सराहना की जा चुकी है। रवीना टंडन बॉलीवुड की दुनिया में एक अच्छी अभिनेत्री होने के साथ ही असल जिंदगी में एक अच्छी मां, अच्छी पत्नी, अच्छी बहू भी है।
शादी की शर्त का खुलासा
हाल ही नहीं रवीना टंडन ने अपनी शादी के दौरान रखी गई शर्त का खुलासा किया। दरअसल ट्वीक इंडिया के साथ अपने 10 सीक्रेट से पर्दा उठाते हुए रवीना टंडन ने उन आलोचनाओं के बारे में बात की, जब उन्होंने दो लड़कियों को गोद लेने का फैसला किया था। इस दौरान हर कोई उनके इस फैसले पर सवाल उठा रहा था। रवीना टंडन ने बातचीत के दौरान बताया कि मुझे लगता है कि जब आप कुछ करने का मन बना लेते हैं और खुद सक्षम होने के साथ-साथ आपको फैमिली का सपोर्ट भी मिलता है, तो कई फैसले आपके लिए आसान हो जाते हैं।
यह बात अलग है कि ऐसे वक्त में लोग हमेशा सोचते हैं कि मैं एक्स्ट्रा चीजें अपने साथ ले रही हूं, क्योंकि मैं उस टाइम तक पूरी तरह से सेट नहीं थी लेकिन हमेशा से मेरा यह फैसला अडिग था। उस समय मैं एक ही रट लगाती थी कि अगर कोई मुझसे प्यार करता है, तो उसे मुझसे पूरी तरह प्यार करना होगा। मैं एक पैकेज पैकेट के तौर पर आती हूं। उसे मुझसे, मेरी लड़कियों से, मेरे कुत्तों से ओर मेरे परिवार से प्यार करना होगा। रवीना टंडन ने बताया कि मैंने शादी के दौरान शर्त रखी थी कि मैं उस इंसान से शादी करूंगी, जो उन्हें प्यार करने के साथ-साथ उनकी गोद ली हुई बेटियों कोई प्यार करेगा।
View this post on Instagram
साल 2004 में की थी शादी
रवीना टंडन और अनिल थडानी साल 2004 में शादी के बंधन में बंधे थे। मौजूदा समय में रवीना टंडन और अनिल के दो बच्चे हैं, बेटी राशा और बेटा रणबीरवर्धन। ऐसे में रवीना तीन बेटियों और एक बेटे की मां है। हालांकि उनकी दो गोद ली हुई बेटियों की शादी हो चुकी है और उनके भी अपने बच्चे हैं। फिलहाल रवीना टंडन इन दिनों नेटफ्लिक्स(Netflix) पर अपनी रिलीज हुई वेब सीरीज अरण्यक(Aranyak) को लेकर खासा सुर्खियों में छाई हुई है। इस वेब सीरीज में रवीना टंडन की एक्टिंग और उनके लुक की फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं।