कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के बाद अब हर किसी को बॉलीवुड अभिनेत्री अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी(Ankita Lokhande and Vicky Jain’s wedding) की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। बता दें जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बनने वाले हैं। इसी कड़ी में दोनों ने 12 दिसंबर को एक शानदार इंगेजमेंट पार्टी(Ankita Lokhande and Vicky Jain’s engagement) का आयोजन किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
जब बैकग्राउंड में बजा सुशांत का गाना
इंगेजमेंट पार्टी में अंकिता लोखंडे स्टेज पर विक्की को जब अंगूठी पहनती है, तो बैकग्राउंड में सुशांत सिंह राजपूत की सुपरहिट फिल्म राब्ता का टाइटल गाना बजता है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर फैंस अलग-अलग अंदाज में अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। विक्की और अंकिता दोनों पार्टी में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। इस दौरान अंकिता ब्लू गाउन में किसी प्रिंसेस की तरह लग रही हैं, तो वहीं विक्की जैन का आउटफीट भी काफी रॉयल नजर आ रहा है।
View this post on Instagram
14 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेंगी अंकिता
इस दौरान पार्टी में विकी जैन और अंकिता के परिवार के लोगों के साथ-साथ उनके कई करीबी व दोस्ती मौजूद है। इंगेजमेंट पार्टी से पहले अंकिता और विक्की की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। इसके अलावा अंकिता लोखंडे के प्रीवेडिंग फंक्शन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और फैंस दोनों को नए सफर की बधाइयां दे रहे हैं। बता दें 14 दिसंबर को अंकिता विकी संग सात फेरे लेकर अपने नए जीवन की शुरुआत करेंगी।
बात इनकी लव-स्टोरी की करें, तो मालूम हो कि अंकिता और विक्की की लव स्टोरी में कई उतार-चढ़ाव आए हैं। वहीं पिछले साल अंकिता लोखंडे के एक्स बॉयफ्रेंड यानी सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद विक्की ने अंकिता को सदमे से बाहर निकालने के लिए उनके इस सफर में उनका साथ दिया। दोनों करीब 4 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और फाइनली अव शादी के बंधन में बनने वाले हैं।