बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता फरदीन खान जिन्हें एक समय पर चॉकलेटी बॉय के नाम से जाना जाता था। उन्होंने धीरे-धीरे ड्रग्स और नशे के चक्कर में अपना वजन इतना बढ़ा लिया था की लोगों का उनको पहचानना भी बेहद मुश्किल हो गया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि अपने दौर में बेहद क्यूट दिखने वाले फरदीन खान का वजन 100 किलो तक बढ़ गया था।
लेकिन अब एक्टर एक बार फिर से फीट होकर वापिस लौटे हैं। जी हां, फरदीन खान ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से एक बार फिर से सबको हैरान कर दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि जल्द ही फरदीन अपनी एक नई फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाले है। जिसके लिए उन्होंने अपने शरीर पर कड़ी मेहनत की है। बीते गुरुवार को जब फिल्म ‘विस्फोट’ के मुहूर्त पूजा में फरदीन खान शामिल हुए तो उनके फिटनेस को देख कर हर कोई हैरान था।
साल 2010 के बाद इंडस्ट्री से दूर हो गए थे फरदीन खान :-
उनके इस बदले हुए लुक को हर कोई बस देखता रह गया। आपको बतादें कि फरदीन खान आखिरी बार साल 2010 में ‘दूल्हा मिल गया’ फिल्म में नजर आये थे जो कि बॉक्स आफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी। इस फ़िल्म के बाद से ही फरदीन खान भी मीडिया की नजरों से ओझल हो चुके थे। लेकिन अब जब फरदीन खान वापिस आये है तो उनके बदले हुए अंदाज़ की हर कोई जमकर तारीफ कर रहा है। एक्टर को हाल ही में टी-सीरीज के ऑफिस के बाहर डेनिम जींस के साथ सफेद हॉफ शर्ट और गॉगल्स में कैप्चर किया गया था।
लोगों को खूब पसंद आ रहा एक्टर का ट्रांसफॉर्मेशन :-
फरदीन की ये तस्वीरें जैसे ही कैमरे में कैद हुई, वैसे ही ये सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गईं। ऐसा इसलिए क्योंकि फरदीन खान पहले से ज्यादा फिट और काफी हैंडसम लग रहे थे। फरदीन अपने इन तस्वीरों में स्माइल देते भी दिखे। ये तो सब जानते है की बीते कुछ समय से एक्टर को उनके बढ़े हुए वजन के कारण काफी ट्रोल किया जा रहा था। लेकिन अब जब उन्होंने वापिस से खुद को फिट कर लिया है तो लोग उनकी जमकर तारीफ करते भी नही चुंक रहे है।