बॉबी देओल ने अपने फिल्मी करियर में कई उतार और चढ़ाव देखे हैं, उनकी कई फिल्में फ्लॉप रही तो कई हिट भी रही। पिछले कुछ समय से वह अपने अभिनय को लेकर चर्चा में हैं,इस बार उन्होंने वेब सीरीज के जरिए फिर से अपनी पहचान बनाई है। बॉबी देवल अपने हैंडसम लुक के लिए जाने जाते थे अब वही उनका बेटा आर्यमन 20 साल के हो गए हैं। आर्यमान का जन्म 16 जून 2021 को मुंबई में हुआ था। आर्यमन के जन्मदिन पर उनके पापा बॉबी देओल ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करके उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।

उनके बर्थडे पर कई बॉलीवुड सेलेब्स और क्रिकेट खिलाड़ियों ने भी बधाई दी है। कई लोगों ने आर्यमन को हैंडसम बेटा कहकर कॉन्प्लीमेंट दिया है लुक के मामले में आर्यमान बॉबी देओल से कई ज्यादा हैंडसम दिखते हैं। हालांकि बॉबी देओल के बेटे लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं। लेकिन बॉबी अपने बेटे की तस्वीर अक्सर सोशल मीडिया के जरिए शेयर करते हैं। बॉबी देओल के छोटे बेटे का नाम धरम है।

कुछ साल पहले एक इंटरव्यू के दौरान बॉबी देवल ने अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखने को लेकर बातचीत की थी । बताया था कि प्राइवेसी बेहद ही जरूर जरूरी होता है। आजकल पैपराजी कल्चर की वजह से यह लगभग खत्म हो चुका है।

कुछ दिन पहले ही बॉबी ने अपने बेटे आर्यमान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी। तस्वीर को देखकर बॉबी देओल के फैंस ने उनके बेटे की दिल खोलकर तारीफ की थी। एक फैंस ने आर्यमान के लुक पर कहा कि आने वाले समय के सुपरस्टार। वही एक शख्स ने आर्यमान को बॉलीवुड का टॉम क्रूज तक बता दिया।
तान्या अहूजा हे हुई है बॉबी की शादी

बॉबी देवल ने बताया कि फिलहाल उनका बेटा पढ़ाई कर रहा है, मुझे पता भी नहीं है कि वह बॉलीवुड में आना भी चाहता है या नहीं। आपको बता दें कि बॉबी देओल ने 30 मई 1996 को बिजनेसमैन की बेटी तान्या अहूजा से शादी की थी, उनके दो बेटे और आर्यमान और धरम है। बॉबी की पत्नी तान्या खुद का फर्नीचर और इंटीरियर डेकोरेशन का बिजनेस है।
दादा धर्मेंद्र की तरह है दिखता

आपको बता दें बॉबी देओल की पत्नी और बच्चे हमेशा से लाइमलाइट से दूर रहे हैं। वह बॉलीवुड के पार्टी में भी कमी नजर आती है। साल 2005 में आई फिल्म जुर्म और 2007 में आई नन्हे जैसलमेर के लिए इन्होंने ही कॉस्टयूम डिजाइन किया था। टिंकल खन्ना के वाइट विंडो स्टोर में तान्या के डिजाइन किए गए फर्नीचर और इंटीरियर डेकोर एक्सेसरीज लगे हैं। आपको बता दें कि बॉबी देओल के बेटे अपने दादा धर्मेंद्र की तरह ही हैंडसम दिखते हैं, धर्मेंद्र भी जवानी के दिनों में पोते की ही तरह दिखते थे।