Bobby Deol And Tanya Love Story: बॉबी देओल का बॉलीवुड कैरियर भले ही कुछ खासा कमाल ना दिखा पाया हो, लेकिन उनकी वेब सीरीज आश्रम के तीनों सीजन सुपरहिट साबित हुए हैं। लोगों ने आश्रम वेब सीरीज के तीनों सीजन पर भरमार प्यार लुटाया है। ऐसे में यह हम आपको बॉबी देवल की निजी जिंदगी के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं और साथ ही बताते हैं कि कैसे वह पहली ही नजर में तान्या पर दिल हार बैठे थे और उन्हें प्रपोज करने के लिए आधी रात को फोन मिला दिया था। साथ ही बताते हैं कि आखिर क्या करती है बॉबी देओल की खूबसूरत वाइफ तान्या, जो खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड अदाकाराओं से कम नहीं है…

कौन है तान्या देओल
तान्या देओल बॉबी देओल की पत्नी है। खूबसूरती के मामले में वह बॉलीवुड इंडस्ट्री की बड़ी-बड़ी अदाकाराओं को जबरदस्त टक्कर देती है। उनकी खूबसूरती के कारण ही बॉबी देवल पहली नजर में उन्हें दिल दे बैठे थे। बॉबी देओल भी बॉलीवुड इंडस्ट्री के हैंडसम हीरो में से एक है, लेकिन इसके बावजूद भी तान्या को अपने प्यार में गिरफ्तार करने में उन्हें काफी लंबा समय लगा था।

पहली ही नजर में जान्या को दिल दे बैठे थे बॉबी देओल
तान्या देओल का असली नाम तानिया अहूजा था। तानिया को प्रपोज करने के लिए बॉबी देवल को काफी पापड़ बेलने पड़े थे। खुद तान्या ने अपनी लव स्टोरी का खुलासा एक इंटरव्यू में किया था। इस दौरान उन्होंने बताया था कि- मैं चंकी पांडे के घर दिवाली में कार्ड्स खेलने आई थी। वहां बॉबी देओल आए और अचानक मेरे पास बैठ गए। हमने उसी टेबल पर कार्ड्स खेला… वह भी मुझसे हार रहे थे, लेकिन उन्होंने मुझे पैसे नहीं दिए और कहते रहे कि वह मुझे डिनर पर ले जाएंगे… इस दौरान मैं इस पूरे वाक्य में यह सोचती रही कि आखिर इस लड़के को क्या हो गया है।

आधी रात बात करने के लिए मिला दिया था फोन
तान्या ने आगे बताया कि इसके बाद बॉबी ने आधी रात को मुझे कॉल किया। उस समय मैं सो चुकी थी, इसलिए मैंने उनका कॉल नहीं उठाया। वही जब मैं सुबह उठी तो अपने सारे फैंस को कॉल किया… लेकिन उन्हें उस नंबर से पता नहीं चला कि आखिर वह कॉल किसने किया था। ऐसे में मेरे कॉलबैक ना करने पर बॉबी देवल मुझे घमंडी लड़की समझने लगे थे। ऐसे में जब उन्होंने दोबारा कॉल किया तो बॉबी ने इग्नोर कर दिया, लेकिन बाद में बॉबी से रहा नहीं गया और उन्होंने दिन में कॉल किया और पहली ही कॉल पर दोनों के बीच 7 घंटे बाद होती रही।

फोन पर हुई बातचीत के बाद दोनों एक दूसरे के करीब आ गए और दोनों ने डेट करना शुरू कर दिया। इसके बाद बॉबी देओल ने तान्या को होटल के उसी कैसे में प्रपोज किया, जहां वह उनसे पहली बार मिले थे। बता दे बॉबी देओल और तान्या की शादी को 27 साल हो गए हैं, लेकिन आज भी जब भी दोनों मीडिया के कैमरे के सामने आते हैं, तो दोनों के बीच का प्यार उनकी हर तस्वीर में झलकता है।

पत्नी तान्या को अपनी बैकबोन मानते है बॉबी देओल
वही बॉलीवुडलाइफ को दिए अपने एक इंटरव्यू में खुद बॉबी देओल ने अपनी पत्नी को अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी ताकत बताया था। उन्होंने कहा था कि तान्या मेरे हर उतार-चढ़ाव में हमेशा मेरे साथ एक पिलर की तरह खड़ी रही है। मैं बहुत लकी हूं कि मैंने उनसे शादी की वह मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी ताकत है।