KBC की हॉट सीट पर बैठेगा बिहार का यह लड़का, दिन में जनरेटर ऑपरेटर और रात में गार्ड की करता है नौकरी

Bihar Anshu Kumar Sahi In KBC 15 : आज यानी 14 अगस्त से कौन बनेगा करोड़पति का 15वां सीजन शुरू होने जा रहा है। शो का प्रोमो पहले ही जारी कर दिया गया था। ऐसे में इस प्रोमो में जिस शख्स को दिखाया गया था, वह कोई और नहीं बल्कि बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले अंशु कुमार शाही है, जो इस स्वतंत्रता दिवस अमिताभ बच्चन के सामने केबीसी की हॉट सीट पर बैठेंगे। 24 साल के अंशु कुमार शाही मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर प्रखंड के गांव के रहने वाले हैं। अंशु कुमार शाही के हॉट सीट पर जाने को लेकर पूरे गांव में खुशी की लहर है। गांव का बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक आज अंशु शाही को हॉट सीट पर देखने के लिए बेताब है।

रजिस्ट्रेशन के दौरान अंशु कुमार शाही से पूछे गए 20 सवाल (Anshu Kumar KBC 15)

वही केबीसी 15 में आज हॉट सीट पर नजर आने वाले अंशु कुमार शाही ने बताया कि उनका प्रोमो टीवी पर दिखाया जा रहा है। इसका प्रसारण 15 अगस्त रात 9:00 बजे किया जाएगा। अंशु ने कहा कि अप्रैल में केबीसी के इस सीजन के लिए उन्होंने रजिस्ट्रेशन कराया था। रजिस्ट्रेशन के दौरान उनसे 20 सवाल पूछे गए थे, जिसमें से 17 के उन्होंने सही जवाब दिए थे। इसके साथ ही वह फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट तक पहुंचे।

अंशु का कहना है कि 10 मई को केबीसी से उन्हें कॉल आया था और उनसे इस दौरान 2 सवाल पूछे गए थे। पहला सवाल था कि किस जगह की खूबानी लकड़ी को जी-टैग दिया गया है और दूसरा सवाल मैग्नीफाइंग लेस का काम क्या है? अंशु ने दोनों सवालों का बखूबी जवाब दिये। इसके बाद अंशु का 28 मई को ऑडिशन हुआ और 1 जुलाई को अंशु का केबीसी में सिलेक्शन फाइनल हो गया है।

केबीसी में हॉट सीट पर आने वाले अंशु करते हैं दो नौकरियां

अंशु कुमार शाही को लेकर उनके चाचा ने एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान बताया कि वह बहुत मेहनती है। अंशु ने बेहद कठिन परेशानियों का सामना करते हुए अपनी पढ़ाई पूरी की है। पढ़ाई के साथ-साथ वह दिन में जनरेटर ऑपरेटर का काम और रात में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। काम करने के साथ-साथ वह कभी भी अपनी पढ़ाई को पीछे नहीं रखते। उनका सपना किसी बड़ी प्रतियोगी परीक्षा को पास करना है।

ये भी पढ़ें – बिहार का लाल आशीष 22 साल की उम्र में बना ISRO का वैज्ञानिक, गर्व के साथ जश्न में डूबा पूरा गांव

Kavita Tiwari