बिहार में 1.70 लाख शिक्षक की भर्ती परीक्षा के BPSC आवेदन जल्द शुरु, अगस्त में होगी परीक्षा

BPSC Teacher Exam 2023 Date: बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के लिए आवेदन इसी हफ्ते के आखिर से शुरू हो सकते हैं। इस दौरान छात्रों को फॉर्म भरने और उसकी त्रुटियों में सुधार करने व फीस जमा करने के लिए 1 माह का समय मिलेगा। परीक्षा अगस्त में संभावित मानी जा रही है। वही परीक्षा के नतीजे नवंबर तक आ सकते हैं और दिसंबर महीने के आखिरी तक शिक्षकों की नियुक्ति हो सकती है। आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद की ओर से साझा जानकारी में बताया गया कि प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

परीक्षा पास करने के लिए जरूरी है इतने अंक

इस दौरान आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने यह भी बताया कि परीक्षा की भाषा कॉमन होगी। इसमें पास करना जरूरी होगा। यह परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें 30 अंक लाने होंगे। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे। इनमें 75 अंकों के प्रश्न हिंदी, उर्दू और बंगाली भाषा में पूछे जाएंगे। वही 25 अंकों के प्रश्न अंग्रेजी भाषा में पूछे जाएंगे। दोनों को मिलाकर 30 अंक लाना जरूरी है। बता दे यह परीक्षा 1,70,416 पदों पर भर्ती के लिए ली जा रही है। वहीं सूत्रों की मानें तो सीटों की संख्या में बदलाव भी हो सकता है। सरकार की ओर से अब तक मध्य विद्यालय में पदों की संख्या को लेकर खुलासा नहीं किया गया है।

आवेदन पद के अनुसार तैयार होगा प्रश्न पत्र

जानकारी के मुताबिक प्रश्नों के स्तर को पद के हिसाब से तय किया जाएगा। जिस पद के लिए आपने आवेदन किया है उस पद के हिसाब से आसान और कठिन प्रश्न पूछे जाएंगे। पहली से पांचवी कक्षा तक के लिए प्रश्नों का स्तर इंटरस्तरीय तक के शिक्षकों के लिए स्नातक स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं उच्च माध्यमिक के शिक्षकों के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन के स्तर तक के सवाल पूछे जाएंगे। तीनों परीक्षाओं में सामान्य अध्ययन के साथ-साथ विषय से संबंधित सवाल भी जुड़े होंगे। इनमें 100 अंक विषय और 50 अंक मानसिकता के क्षमता से जुड़े पूछे जाएंगे। साथ ही इस बात का जरूर ध्यान रखें कि नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। ऐसे में आपको धोखा देना भारी पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें- बिहार शिक्षक परीक्षा में BPSC के पेपर का पैटन और सिलेबस का PDF यहां से करें डाउनलोड, एक क्लीक में मिलेंगे सारे जवाब

whatsapp channel

google news

 

वही आवेदन के दौरान अभ्यार्थी को पद की वरीयता पोस्ट प्रोफरेंस ली जाएगी। उदाहरण के तौर पर अगर कोई छात्र तीनों परीक्षा देते हैं और तीनों में सफल हो जाते हैं, तो वह किसी एक पद को वरीयता के आधार पर अपना पद हासिल कर सकते हैं। ऐसे में बाकी उम्मीदवारों को उनके द्वारा छोड़े गए बाकी के दोनों पदों पर उनकी जगह पर नियुक्ति मिल सकती है।

प्राथमिक विद्यालयों में महिलाओं को मिलेगा 50% आरक्षण

इस दौरान यह भी बता दें कि प्राथमिक विद्यालय के लिए निर्धारित 69,000 सीटों में 50% सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी, जबकि मध्य और उच्च माध्यमिक में निर्धारित सीटों में 35% आरक्षण महिलाओं के लिए तय किया गया है। यह प्रतिशत आरक्षण आंकड़ा पहले से निर्धारित किया हुआ है। साथ ही मेधा का निर्धारण भी आरक्षण नियमावली के अनुसार ही होगा। इसमें सामान्य वर्ग के लिए 40%, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34% और अनुसूचित जाति/जनजाति और दिव्यांग महिला उम्मीदवारों के लिए 32% आरक्षण निर्धारित किया गया है।

ये भी पढ़ें- Patna Metro Route: पटना मेट्रो कहां होगी अंडरग्राउट और कहां होगी ऊपर, देखें स्टेशन के नाम के साथ पूरा मेट्रो रुट

परीक्षा के दौरान रहेगी सख्ती

इस दौरान आयोग के अध्यक्ष द्वारा साझा जानकारी में यह भी बताया गया कि नियुक्ति के लिए सिर्फ एक ही परीक्षा होनी है। इसलिए परीक्षा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। इस बार अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर 2 से 3 घंटे पहले ही बुलाया जाएगा और बायोमेट्रिक उपलब्धि दर्ज कराई जाएगी। साथ ही परीक्षा हॉल में सभी का मिलान होगा। लड़कियों व दिव्यांग अभ्यर्थियों का जिला मुख्यालय में केंद्र होगा। केंद्रों पर जैमर भी लगाए जाएंगे। अभ्यर्थियों के सामने ही प्रश्न पत्र खुलेगा। इस दौरान इसकी वीडियोग्राफी भी की जाएगी। किसी भी तरह के दुर्व्यवहार पर 5 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।

Share on