बिहार शिक्षक परीक्षा में BPSC के पेपर का पैटन और सिलेबस का PDF यहां से करें डाउनलोड, एक क्लीक में मिलेंगे सारे जवाब

BPSC Teacher Exam Syllabus And Exam Pattern PDF File: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का सिलेबस फाइनली आ गया है। ऐसे में अगर आप भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो बीपीएससी के इस शिक्षक भर्ती परीक्षा के सिलेबस और पैटर्न के साथ-साथ जरूरी तारीखों के बारे में भी जान लें। सबसे खास बात यह है कि इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होगी और प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च विद्यालयों के शिक्षकों के लिए अलग-अलग नियम लागू किए गए हैं। गौरतलब है कि नई शिक्षक नियमावली के लागू होने के बाद यह पहली बार होगा, जब बीपीएससी के जरिए परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा और इसी के तहत शिक्षकों की नियुक्ति होगी।

BPSC Teacher Exam

यहां देखें BPSC शिक्षक परीक्षा का पैटन-सिलेबस

बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए बीपीएससी की ओर से बेहद कम समय में पूरी तैयारियां कर ली गई है। वही बिहार लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा का सिलेबस भी जारी कर दिया है। बीपीएससी की ओर से यह तय किया गया है कि हर कैटेगरी के शिक्षकों को भाषा की परीक्षा देनी होगी, जो 100 अंकों की होगी। प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों की परीक्षा, माध्यमिक और उच्च विद्यालय के शिक्षक भर्ती परीक्षा से थोड़ी अलग होगी। ऐसे में प्राथमिक विद्यालय में सामान्य अध्ययन का पेपर होगा, जबकि माध्यमिक और उच्च विद्यालयों के लिए होने वाले पेपर में भाषा के साथ-साथ सामान्य अध्ययन की परीक्षा भी होगी।

बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का PDF डाउनलोड लिंक

बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए एक होने वाली बीपीएससी की परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में संशय बना हुआ है। सभी यह सोच रहे हैं कि परीक्षा का पैटर्न कैसा होगा? प्रश्न कैसे आएंगे? ऐसे में आपके इन सभी सवालों के जवाब आप यहां पर एक क्लिक https://www.bpsc.bih.nic.in/ के साथ पा सकते हैं। बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में वस्तुनिष्ठ यानी ऑब्जेक्टिव प्रश्न ही पूछे जाएंगे, जिनमें से एक से अधिक ऑप्शन आपको मिलेंगे और आपको सही ऑप्शन का चुनाव करना होगा।

whatsapp channel

google news

 

यहां से डाउनलोड करें PDF फाइल- https://www.bpsc.bih.nic.in/Advt/NB-2023-05-13-03.pdf

नेगेटिव मार्किंग बिगाड़ सकती है खेल

इस दौरान इस बात का ध्यान रखें कि बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी बीपीएससी की ओर से रखा गया है, जिसके कारण तुक्का मारना आपको भारी पड़ सकता है। इसलिए अगर सही उत्तर ना पता हो तो गलत उत्तर देने की गलती ना करें। नेगेटिव मार्किंग के चलते आपके मार्क्स कर सकते हैं।

BPSC Teacher Exam

बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ से आप पूरी जानकारी जुटा सकते हैं। यहां पर आपको यह भी बताया गया है कि बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा को क्वालीफाई करने के लिए जनरल कैटेगरी को 40%, पिछड़ा वर्ग को 36.5%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 34% और एससी-एसटी महिला व दिव्यांग परीक्षार्थियों को 32% अंक लाने होंगे।

कैसा होगा बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का पैटर्न

अब बात बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए होने वाले बीपीएससी एग्जाम की करें, तो बता दे किस में प्राथमिक विद्यालय के लिए सामान्य अध्ययन की परीक्षा 150 अंकों की होगी, जिसमें 150 सवाल पूछे जाएंगे और उनके लिए आपको 2 घंटे का समय मिलेगा। तो वही माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के लिए एक विषय का चयन करना होगा, जहां आपको 100 अंक में 100 सवालों के जवाब देने होंगे। जबकि सामान्य अध्ययन का पेपर भी होगा, जिसमें 50 अंकों के लिए 50 सवालों के जवाब देने होंगे।

—BPSC Teacher का सिलेबस और एक्जाम पैटर्न का PDF डाउन लोड करने के लिए यहाँ करें क्लिक—

Share on