Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 16 May Episode: ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों पूरी कहानी अभिमन्यु और अक्षरा के बेटे अबीर के इर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही है। इस दौरान जहां एक ओर अभिमन्यु अपने बेटे अबीर की कस्टडी पाने के लिए अपनी मां मंजरी के साथ मिलकर हर तिकड़म अपना रहा है। तो वही अक्षरा भी कोर्ट में अपने बेटे को हासिल करने के लिए लॉ की पढ़ाई कर रही है। अक्षरा और अभिमन्यु के बीच पहले से बेटे की कस्टडी को लेकर जुबानी जंग छिड़ी हुई है, तो वही आरोही भी अबीर को अपने घर से दूर करने के लिए हर प्लानिंग कर रही है।
वही ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में आरोही की इन सारी चालों के बारे में अभिमन्यु को पता चल जाएगा। ऐसे में अब अभिमन्यु आरोही के साथ क्या करता है ये जाने के लिए आपको अपकमिंग एपिसोड देखना होगा, जिसमें दर्शकों को एंटरटेनमेंट की फुल डोज मिलने वाला है।
आपस में भिड़ेंगी मंजरी और आरोही
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त सास बहू ड्रामा देखने को मिलने वाला है। ऐसे में अपकमिंग एपिसोड में अबीर के जाने के बाद मंजरी आरोही पर भड़कती नजर आएगी। वह उसे सुनाना शुरू करेगी और कहेगी कि तुम ऐसे कैसे कर सकती हो… तुम अबीर को इस घर से दूर रखने की कोशिश कर रही हो और उसके मन में सब लोगों के खिलाफ जहर घोल रही हो। मंजरी की यह बातें सुनने के बाद आरोही और भी ज्यादा गुस्सा हो जाएगी और जवाब में वह अपनी सास मंजरी को काफी कुछ सुनाती नजर आएगी।
View this post on Instagram
मंजरी की बात सुनने के बाद आरोही साफ शब्दों में अपना दुख जाहिर कर देगी और कहेगी कि उसने अबीर से सिर्फ इतना ही कहा है कि उसके कॉपी का टाइम उसे भी चाहिए। अबीर के आने के बाद उसके पॉपी उसे नजरअंदाज करने लगे हैं और यह बात उस से बर्दाश्त नहीं हो रही। आरोही इस बात को कुबूल लेगी कि अभी और अक्षरा को दूर रखने के लिए भी वह काफी कोशिश कर रही है।
मंजरी के सामने वह बता देगी कि उसे गणगौर की पूजा के समय से ही अबीर का सच पता है, लेकिन वह चुप थी ताकि इस घर में शांति बनी रहे…। यूं ही सब ठीक रहे… उसने ही अबीर को यूएस भेजने की प्लानिंग भी की थी, लेकिन उसकी वह प्लानिंग कामयाब नहीं हुई और कुछ भी ठीक नहीं हुआ। अब सब कुछ खराब हो रहा है। आरोही की बातें सुनकर मंजरी भड़क जाएगी तो वही अभिमन्यु का पारा भी सातवें आसमान पर होगा।
View this post on Instagram
मुस्कान का दिल तोड़ देगा कायरव
वही यह रिश्ता क्या कहलाता है के सीरियल में शुरू हुई मुस्कान और कायरव की लव स्टोरी में जबरदस्त ट्वीस्ट आएगा, जहां मुस्कान को शराब के नशे में देखकर गोयनका हाउस में जबरदस्त हंगामा मचेगा। इस दौरान सुरेखा मुस्कान को ताने मारती नजर आएगी। तो वही कायरव मुस्कान की साइड लेगा, लेकिन इस बीच मुस्कान सबके सामने यह कह देगी कि वह कायरव को पसंद करती है। शो मे सबसे बड़ा मोड़ तब आएगा, जब कायरव सबके सामने यह कह देगा कि वह मुस्कान को बिल्कुल पसंद नहीं करता। यह बात सुनने के बाद मुस्कान का दिल टूट जाएगा और गोयनका हाउस में एक बार फिर जबरदस्त हंगामा मचेगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024