गर्मी को देखकर बिहार में बदलेगी स्कूलों की टाइमिंग, आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों के डीएम को दिया यह निर्देश

Bihar School Timing: बिहार में भीषण गर्मी के वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी है जिसको देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी विभाग के प्रधान सचिव सचिव और डीएम के लिए दिशा निर्देश जारी किया है. आपदा प्रबंधन विभाग में सभी अधिकारियों को सख़्ती से इस निर्देश का पालन करने की हिदायत दी है. आपदा प्रबंधन विभाग ने निर्देश दिया है कि बच्चों का स्कूल सुबह के पाली में ही संचालित किया जाए या फिर गर्मी की छुट्टी निर्धारित समय से पहले ही कर दिया जाए.

इस तरह आंगनबाड़ी केदो के खुलने और बंद होने के समय में भी बदलाव करने का फैसला किया गया है ताकि बच्चों को इस गर्मी के प्रकोप से बचाया जा सके. इसके साथ ही अस्पतालों में दवा और बेड सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया है.

जिला में होगी चलंत टीमों का गठन(Bihar School Timing)

गर्मी के मौसम के वजह से चलंत चिकित्सा दल बनाने का फैसला किया गया है ताकि जरूरत पड़ने पर बच्चों के साथ अति गंभीर रूप से बीमार लोगों को अस्पताल तक पहुंचने में मेडिकल टीम मदद कर सके. सभी स्कूल और केदो पर ओआरएस का पैकेट रखने का आदेश जारी किया गया है इसके साथ ही नवजात शिशु बच्चों धात्री और गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य के संबंध में सहयोग स्वास्थ्य विभाग के माध्यम के केंद्र पर मिलेगा.

Also Read:Bihar News: बिहार के मिनी शिमला के नाम से मशहूर इस पर्यटन स्थल के लिए मिलेगी डायरेक्ट ट्रेन, यात्रा होगी सहूलियत

whatsapp channel

google news

 

जिला प्रशासन शुरू करेगा लोगों के बीच यह जागरूकता कार्यक्रम

तेज हवा के वजह से पहले ही खाना बना कर रख ले और आज पूरी तरह से बुझा दें. आग थोड़ी सी भी चिंगारी पूरे घर और संपत्ति को नष्ट कर सकती है.

घर से बाहर जाते समय बिजली का स्विच ऑफ कर दे.कई बार बिजली के वजह से भी आग लग जाता है और इससे काफी नुकसान होता है.

वैसे जगह पर खाना पकाये जहां हवा का झोंका ना लगे और इसके साथ ही सिगरेट बीड़ी पीकर इधर-उधर या खेत खलिहान में नहीं फेक.

Share on