बिहार का बेटा बना NDA परीक्षा में ऑल इंडिया टॉपर, पूरे देश में बिहार का नाम किया रोशन

NDA Topper :एकमा प्रखंड के निवासी कमांडेंट राजेश कुमार सिंह तथा डॉक्टर अनुपम आभा का पुत्र अनमोल एनडीए परीक्षा में पूरे देश में प्रथम स्थान हासिल किया है. अनमोल ने सिर्फ अपने जिले का ही नहीं बल्कि पूरे बिहार का नाम देश में रोशन किया है. अनमोल के पिता सीमा सुरक्षा बल में डिप्टी कमांडेंट द्वितीय प्रभारी के रूप में जम्मू कश्मीर में पोस्टेड है.

इस स्कूल से अनमोल ने किया है पढ़ाई(NDA Topper)

अनमोल ने कहा कि 1 से 7 साल तक की पढ़ाई रांची के केंद्रीय विद्यालय धुर्वा तिरिल आश्रम से उन्होंने किया है. इसके बाद 2019 में यूपीएससी की ओर से आयोजित एनडीए परीक्षा में सफल होकर राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल देहरादून में सेलेक्ट हो गए और इसके बाद 12वीं तक की पढ़ाई वहीं से किया.

बचपन से ही होनहार है अनमोल

एनडीए प्रवेश परीक्षा तृतीय परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट 2 अप्रैल को आया जिसमें अनमोल देश में नंबर वन रैंक हासिल करके बिहार समेत अपनी पैतृक गांव का नाम पूरे देश में रोशन किया. ग्रामीणों ने कहा कि अनमोल बचपन से ही पढ़ने में काफी मेधावी थे.

अनमोल की माता है डॉक्टर

अनमोल की माता डेंटल क्लिनिक चलती है और उनकी प्रेरणा से अनमोल इस बड़े पद को हासिल कर पाया है. अनमोल के दादा अवधेश कुमार सिंह हेवी इंजीनियरिंग मैकेनिकल धुर्वा में नौकरी करते थे तब से वह लोग रांची में ही शिफ्ट हो गए. गांव के लोग अनमोल को बधाई दे रहे हैं और अनमोल ने अपने पूरे परिवार का नाम रोशन कर दिया है.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

अनमोल बचपन से ही अपने पिताजी के तरह फोर्स ज्वाइन करके देश की सेवा करना चाहता था. अनमोल के इस उपलब्धि पर उनके परिवार वाले काफी ज्यादा खुश है. अनमोल की मां ने भी उनकी उपलब्धि पर काफी खुशी जताई है.

Share on