राजगीर सहित बिहार के इस जिले में बनेगा नया एयरपोर्ट, नीतीश सरकार ने 108 प्रस्तावो को किया मंजूर

Bihar News: नीतीश सरकार ने बिहार को एक नया तोहफा दिया है. बिहार के भागलपुर और राजगीर जिले में नया एयरपोर्ट बनेगा. आपको बता दे भागलपुर के मौजूदा हवाई अड्डे को स्थानांतरित कर दिया जाएगा और 6000 फीट की लंबाई का रनवे और एक टर्मिनल भवन का निर्माण होगा. राजगीर में 6000 फीट के रनवे का निर्माण होगा और इसके लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है.

नीतीश सरकार ने इसके लिए सहमति दे दिया है. इसके साथ ही राज्य के मुख्य शहरों के आसपास नए सैटलाइट टाउनशिप ग्रीन फील्ड टाउनशिप आदि बनाया जाएगा. इसके लिए प्रस्ताव मंजूर कर लिया गया है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इन सभी प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई. राज्य कर्मियों की महंगाई भत्ते में 4 परसेंट की बढ़ोतरी कर दी गई है. इस दौरान टोटल 108 प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.

अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ ने जानकारी दिया कि कैबिनेट ने सप्तम केंद्रीय पुनरीक्षित वेतन पेंशन प्राप्त कर रहे सरकारी नौकरी करने वाले और पेंशन भोगियों की महंगाई भत्ते में 1 जनवरी 2024 से 4% की बढ़ोतरी करती है. पहले महंगाई भत्ता 46% था अब यह 50% हो गया है. इसके साथ ही कैबिनेट ने आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखने के लिए 84 पुलिस आउटपोस्ट और 24 रेल पुलिस पोस्ट थानों में उत्क्रमित करने की प्रस्ताव को स्वीकृति दे दिया है.

बीसीसीआई को लीज पर दिया जाएगा मोइनुल हक स्टेडियम(Bihar News)

कैबिनेट ने मोइनुल हक स्टेडियम को बीसीसीआई को लीज पर देने का भी प्रस्ताव स्वीकृत किया गया. इसके साथ ही साथ बिहार के नौ प्रमंडल में अंतरराष्ट्रीय मांनको के अनुरूप खेल संरचनाओं के निर्माण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दिया गया है. सभी जिलों में कला संस्कृति के संरक्षण और विकास के लिए अमरपाली प्रशिक्षण केंद्र खोले जाने के फैसले पर भी नीतीश सरकार ने सहमति जताई है.

whatsapp channel

google news

 

कैबिनेट में सामुदायिक चलंत शौचालय और सीवेज के सेप्टिक माल के ट्रीटमेंट और 202 नालों के बायोरेमेडीएशन ट्रीटमेंट के लिए 474 करोड रुपए स्वीकृत किया है. पटना में गंगाजल को पेयजल के रूप में सप्लाई करने के लिए 6513 करोड रुपए स्वीकृत किया गया है. पटना के अलावा औरंगाबाद और सासाराम जहानाबाद और मोहनिया शहरो को सतही जल का उपयोग करते हुए पेयजल के लिए उपलब्ध कराने के लिए भी 1546.51 करोड रुपए स्वीकृत किए गए हैं.

Share on